---विज्ञापन---

50 सालों तक नहीं मुस्कुराया शख्स, पैरों के नाखून जैसे हो गए थे दांत

Greater Manchester Man refuses to smile for 50 years: क्या कोई इंसान हंसे और उसके दांत न दिखाई न दे? तो आपका जवाब हां होगा। लेकिन ग्रेटर मैनचेस्टर के रैडक्लिफ में रहने वाले रॉबर्ट मूर खुलकर हंसे 50 साल बीत गए।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 23, 2023 22:59
Share :
Teeth Problem, Dentist, Ajab Gajab, World News
Greater Manchester Man

Greater Manchester Man refuses to smile for 50 years: क्या कोई इंसान हंसे और उसके दांत न दिखाई न दे? तो आपका जवाब हां होगा। लेकिन ग्रेटर मैनचेस्टर के रैडक्लिफ में रहने वाले रॉबर्ट मूर खुलकर हंसे 50 साल बीत गए। जब भी उन्होंने कोई फोटो भी खिंचाई तो चेहरे पर झूठी मुस्कान थी। वजह उनके दांत थे। दांतों में थी। दांत पैरों के नाखून जैसे हो गए थे। फिलहाल उन्होंने अपने बिगड़े दांतों को ठीक करा लिया है। जिस पर उन्होंने £6,000 (6,09,501.45 भारतीय मुद्रा) खर्च कर दिए। रॉबर्ट का कहना है कि इलाज के बाद उन्हें नया जीवन मिल गया है।

12 साल की उम्र से थी दांतों की समस्या

रॉबर्ट मूर इस समय 64 साल के हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें 12 साल की उम्र से ही दांतों की समस्या थी। फिर धूम्रपान के कारण और खराब हो गए। कई दांत टूटकर गिर गए। वह इतने शर्मिंदा थे कि लोगों से मिलने से भी बचने थे। एक दिन रॉबर्ट की मुलाकात जिम में अपने एक डेंटिस्ट दोस्त पीटर हिगिंस से हुई।

---विज्ञापन---

दोस्त ने दूर किया दर्द

रॉबर्ट ने दांतों की समस्या दोस्त से साझा की। आधा घंटे की जांच के बाद पीटर ने कहा कि रॉबर्ट के दांत खराब नहीं हुए हैं और वे मुस्कान में बदलाव की व्यवस्था कर सकते हैं। रॉबर्ट ने 6 लाख रुपए खर्च किए। इसके बाद जब रॉबर्ट ने अपने नए दांतों पहली बार दर्पण में देखा तो रो पड़े।

अब मुझे मुस्कुराना अच्छा लगता है

अपने अनुभवों को साझा करते हुए रॉबर्ट ने कहा कि मैं इतना शर्मिंदा था कि मैं मुस्कुराता नहीं था और अगर मुस्कुराता भी था तो हमेशा अपना हाथ अपने मुंह के सामने रखता था। इससे मेरे आत्मविश्वास पर बहुत बुरा असर पड़ा। जब दांत ठीक हो गए तो मैंने खुद को दर्पण में देखा तो मुझे लगा कि मैं किसी और को देख रहा हूं, मुझे नहीं पता था कि मैं पीछे क्या देख रहा था। जब कैमरा सामने आता है तो मुझे और अधिक आत्मविश्वास महसूस होता है, अब मुझे कैमरे के सामने मुस्कुराना अच्छा लगता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंबिहार के बाद महाराष्ट्र में उठी जाति जनगणना की डिमांड, डिप्टी सीएम अजित पवार ने की वकालत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 23, 2023 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें