---विज्ञापन---

दुनिया

जॉर्जिया मेलोनी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, इस वेबसाइट ने अपलोड कीं मशहूर हस्तियों की फोटो

Giorgia Meloni Offensive Photos: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिन्हें लेकर इटली के लोग भड़के हुए हैं। तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 29, 2025 10:05
Giorgia Meloni | Italy Prime Minister | Social Media
जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीरें चुराकर उनके साथ छेड़छाड़ की गई है।

Giorgia Meloni Offensive Photos: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिन्हें देखकर इटली के लोगों में काफी आक्रोश हैं। मेलोनी ही नहीं, उनकी बहन एरियाना समेत इटली की कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड हुई हैं, जिन्हें आपत्तिजनक और लैंगिक भेदभाव से भरा कैप्शन भी दिया गया है, जिन पर आपत्ति जताते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें: ‘आप जैसा बनना चाहती हूं…’, पीएम मोदी से मेलोनी ने कह दी मन की बात

---विज्ञापन---

किसने अपलोड की हैं ये तस्वीरें?

बता दें कि तस्वीरें रैलियों, इंटरव्यू और छुट्टियां मनाने के दौरान की हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फिका’ पर अपलोड हुई हैं, जिसके 700000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, लेकिन वेबसाइट पर आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री मेलोनी, उनकी बहन और अन्य महिलाओं की तस्वीरें उनके पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट से चुराकर छेड़छाड़ करके और एडिट करके वेबसाइट के VIP सेक्शन के तहत अपलोड करके वायरल की गई हैं।

मेटा ने बंद किया था FB अकाउंट

चर्चा है कि 7 दिन पहले मेटा ने मिया मोग्ली (मेरी पत्नी) नामक फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया, उसके बाद ही वेबसाइट पर देश के प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड होने की खबर आई है, जिसे फेसबुक अकाउंट बंद करने के खिलाफ जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। बता दें कि बंद किए गए फेसबुक अकाउंट पर इटली के आदमी अपनी पत्नियों या अज्ञात महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर किया करते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और मेलोनी की Melodi ; अब सेल्फी लेते दिखे दोनों प्रधानमंत्री, फोटोज वीडियो वायरल

क्या है फिका और क्या है मतलब?

बता दें कि इतालवी भाषा में फिका एक अपशब्द और आपत्तिजनक शब्द है। इस नाम से ही साल 2005 में वेबसाइट शुरू की गई थी, जिसके खिलाफ वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी (PD) ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता पार्टी की नेता वेलेरिया कैम्पाग्ना हैं, क्योंकि वेबसाइट पर उनकी तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं। पाओला कॉर्टेलेसी, एक्ट्रेस-डायरेक्टर सी’ए एनकोरा डोमनी (देअर्स स्टिल टुमॉरो) और चियारा फेरग्नी की तस्वीरें भी अपलोड हुई हैं।

कौन हैं प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी?

बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी कैथोलिक हैं और इटली की प्रधानमंत्री हैं। 22 अक्टूबर 2022 को उन्होंने यह पद संभाला था। वे दक्षिणपंथी और राष्ट्रीय-रूढ़िवादी राजनीतिक दल फ्राटेली डी’इटालिया की नेता हैं। पार्टी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और मेलोनी साल 2014 से पार्टी की अध्यक्ष हैं। मेलोनी नाटो समर्थक हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की समर्थक हैं। साल 2021 में उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी Io sono Giorgia लॉन्च की थी।

यह भी पढ़ें: Video: मेलोनी के सामने प्रधानमंत्री कैसे घुटनों पर बैठे? अल्बानिया PM ने गले लगाकर किया स्वागत

First published on: Aug 29, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.