Gen Z Defination all inside detail: नेपाल में एक दिन में हुए सत्ता पलट के बाद सबसे अधिक लोगों की जुबान पर Gen Z का नाम था. कौन हैं ये जेन Z जो प्रदर्शन को लीड कर रहे थे. इनमें न कोई पॉलिटिकल पार्टी से था और न ही कोई कल्चरल आर्गेनाइजेशन से. हैरान मत हों, जेन Z कोई संगठन नहीं, एक जनरेशन ग्रुप को नाम दिया गया है जेन Z, जिनमें 1997- 2012 के बीच जन्मे युवा शामिल हैं. 1901 से शुरू हुए इस जनरेशन ग्रुप की कैटेगिरी को 2039 तक अलग-अलग नाम दिए गए हैं। जानें कैसे वक्त के अनुसार बदली जेनरेशन.
सिर्फ जानकारी हेतु
Gen-Z एक ऐसी पीढ़ी है जो डिजिटल युग में जन्मी है जो सामाजिक स्वतंत्रता, समानता पर्यावरण,तकनीक, सामाजिक बदलाव और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर जोर देती है
(संतरे अंधभक्त इस श्रेणी में नहीं आते यह याद रहे)
pic.twitter.com/AUN0LRtD4i---विज्ञापन---— बामसेफ एक विचारधारा (@margdata8705) September 9, 2025
कैसे वक्त के अनुसार बदलती चली गई पीढ़ी?

- ग्रेटेस्ट जेनरेशन: 1901 से 1927 के बीच लोगों की पीढ़ी को ग्रेटेस्ट जेनरेशन का नाम दिया गया.
- साइलेंट जेनरेशन: 1928-1945 के बीच लोगों की पीढ़ी को साइलेंट जेनरेशन के नाम से जाना गया.
- बेबी बूमर्स: 1946- 1964 के बीच जन्मे लोगों को बेबी बूमर्स के नाम पर जाना गया.
- जेनरेशन X: 1965 – 1980 के बीच पैदा हुए लोग जेनरेशन एक्स कहलाए.
- जेनरेशन Y: 1981- 1996 के बीच जन्म लेने वाले जेनरेशन Y ग्रुप में आए.
- जेन Z: 1997- 2012 के बीच जन्मे युवाओं को जेनरेशन जेड के तौर पर जाना गया.
- जेन अल्फा: 2013-2024 के बीच जन्म लेने वाले लोगों को जेन अल्फा की पीढ़ी में माना है.
- जेन बीटा: 2025-2039 के बीच जिन बच्चों का जन्म होगा, वो जेन बीटा की कैटागिरी में आएंगे.
जेन Z की पीढ़ी में क्या-क्या खासियतें
Gen Z
— Ankit Mishra (@AnkitMi16412441) September 10, 2025
Gen Z refers to the generation born roughly between 1997 and 2012 ( exact years vary slightly by source) . They follow Millennials and precede Generation Alpha.
Key character of Gen Z:
✒️. Digital Natives: grew up with the internet, smartphone, and social media.
✒️.… pic.twitter.com/6eThE6njEu
जनरेशन Z यानी नई पीढ़ी में 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए युवाओं की लंबी फौज है. दुनिया की करीब 30% वर्कफोर्स बना चुके जनरेशन Z की पीढ़ी डिजिटल पर फोकस है. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगने के कारण ही यह एक्टिव हुए और एक दिन में नेपाल में सत्ता पलट कर दिया, क्योंकि यह पीढ़ी डिजिटल पर डिपेंड है. इंटरनेट, सोशल मीडिया, स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के बीच जनरेशन Z के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आसान है. एक सर्वे के मुताबिक Gen-Z अपने भविष्य को लेकर पहले से ही भविष्य के बारे में प्लानिंग करके चलते हैं।
Gen-Z के नाम का मतलब भी जानें
आंकड़े बताते हैं कि जनरेशन Z मोबाइल पर ही अधिकतर काम करना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया के 81% यूजर Gen-Z हैं। ऑनलाइन प्रोडक्ट खोजना और 85% नए प्रोडक्ट्स के बारे में भी ऑनलाइन सर्च से ही पता लगाते हैं। ऑनलाइन रिव्यू देते हैं। भरोसा करते हैं। जन्म लेने के साथ इंटरनेट, उसके बाद स्मार्टफोन, लगातार तकनीक के क्षेत्र में बदलते अपडेट को देखते हुए भी इस पीढ़ी को Gen-Z कहा जाता है।










