---विज्ञापन---

दुनिया

Gen Z Defination: कौन हैं जेन Z? जिन्होंने नेपाल में पलटी सत्ता, 124 साल में कैसे बदली जेनरेशन

Gen Z Defination all inside detail: नेपाल में एक दिन में सत्ता पलटने वाला कोई संगठन नहीं, एक पीढ़ी है जिसे Gen Z कहा जाता है. इस पीढ़ी में 1997- 2012 के बीच जन्में युवा हैं जो डिजिटल टैक्नोलॉजी पर डिपेंड हैं. जानें 1901 से 1939 तक कैसे पीढ़ियों को बदलते चले गए लोग और इन्हें क्या दिया गया नाम?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 11, 2025 19:46
Nepal Protests | Social Media | GenZ Revolution
नेपाल में बीते दिन युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।

Gen Z Defination all inside detail: नेपाल में एक दिन में हुए सत्ता पलट के बाद सबसे अधिक लोगों की जुबान पर Gen Z का नाम था. कौन हैं ये जेन Z जो प्रदर्शन को लीड कर रहे थे. इनमें न कोई पॉलिटिकल पार्टी से था और न ही कोई कल्चरल आर्गेनाइजेशन से. हैरान मत हों, जेन Z कोई संगठन नहीं, एक जनरेशन ग्रुप को नाम दिया गया है जेन Z, जिनमें 1997- 2012 के बीच जन्मे युवा शामिल हैं. 1901 से शुरू हुए इस जनरेशन ग्रुप की कैटेगिरी को 2039 तक अलग-अलग नाम दिए गए हैं। जानें कैसे वक्त के अनुसार बदली जेनरेशन.

कैसे वक्त के अनुसार बदलती चली गई पीढ़ी?

  • ग्रेटेस्ट जेनरेशन: 1901 से 1927 के बीच लोगों की पीढ़ी को ग्रेटेस्ट जेनरेशन का नाम दिया गया.
  • साइलेंट जेनरेशन: 1928-1945 के बीच लोगों की पीढ़ी को साइलेंट जेनरेशन के नाम से जाना गया.
  • बेबी बूमर्स: 1946- 1964 के बीच जन्मे लोगों को बेबी बूमर्स के नाम पर जाना गया.
  • जेनरेशन X: 1965 – 1980 के बीच पैदा हुए लोग जेनरेशन एक्स कहलाए.
  • जेनरेशन Y: 1981- 1996 के बीच जन्म लेने वाले जेनरेशन Y ग्रुप में आए.
  • जेन Z: 1997- 2012 के बीच जन्मे युवाओं को जेनरेशन जेड के तौर पर जाना गया.
  • जेन अल्फा: 2013-2024 के बीच जन्म लेने वाले लोगों को जेन अल्फा की पीढ़ी में माना है.
  • जेन बीटा: 2025-2039 के बीच जिन बच्चों का जन्म होगा, वो जेन बीटा की कैटागिरी में आएंगे.

जेन Z की पीढ़ी में क्या-क्या खासियतें

जनरेशन Z यानी नई पीढ़ी में 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए युवाओं की लंबी फौज है. दुनिया की करीब 30% वर्कफोर्स बना चुके जनरेशन Z की पीढ़ी डिजिटल पर फोकस है. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगने के कारण ही यह एक्टिव हुए और एक दिन में नेपाल में सत्ता पलट कर दिया, क्योंकि यह पीढ़ी डिजिटल पर डिपेंड है. इंटरनेट, सोशल मीडिया, स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के बीच जनरेशन Z के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आसान है. एक सर्वे के मुताबिक Gen-Z अपने भविष्य को लेकर पहले से ही भविष्य के बारे में प्लानिंग करके चलते हैं।

---विज्ञापन---

Gen-Z के नाम का मतलब भी जानें

आंकड़े बताते हैं कि जनरेशन Z मोबाइल पर ही अधिकतर काम करना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया के 81% यूजर Gen-Z हैं। ऑनलाइन प्रोडक्ट खोजना और 85% नए प्रोडक्ट्स के बारे में भी ऑनलाइन सर्च से ही पता लगाते हैं। ऑनलाइन रिव्यू देते हैं। भरोसा करते हैं। जन्म लेने के साथ इंटरनेट, उसके बाद स्मार्टफोन, लगातार तकनीक के क्षेत्र में बदलते अपडेट को देखते हुए भी इस पीढ़ी को Gen-Z कहा जाता है।

First published on: Sep 11, 2025 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.