Gaza Peace Plan Latest Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए शांति और पुनर्वास योजना तैयार कर ली है, जिसे इजरायल और हमास दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर गाजा में युद्धविराम कब होगा? जबकि इजरायल अपनी सेना को गाजा से वापस बुलाने के लिए मान गया है और हमास भी शांति वार्ता के साथ-साथ कैदियों और बंधकों के आदान-प्रदान के लिए सहमत है तो सीजफायर कब लागू होगा? इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताजा अपडेट दिया है.

हमास की पुष्टि होते ही लागू हो जाएगा युद्धविराम
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि इजरायल ने 21 सूत्रीय गाजा शांति योजना को मंजूरी दे दी है और हमास को भी शांति योजना भेजकर अल्टीमेटम दिया था, जिसे हमास ने अल्टीमेटम की समयावधि खत्म होने से पहले ही स्वीकार कर लिया. लेकिन अभी तक हमास की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जैसे ही पुष्टि हो जाएगी, गाजा में युद्धविराम तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा. इजरायल की सेना हमास से वापस चली जाएगी और कैदियों-बंधकों की अदला-बदली हो जाएगा. युद्धविराम लागू होने के बाद गाजा को फिर से बसाने का काम शुरू किया जाएगा.
“After negotiations, Israel has agreed to the initial withdrawal line, which we have shown to, and shared with, Hamas. When Hamas confirms, the Ceasefire will be IMMEDIATELY effective, the Hostages and Prisoner Exchange will begin…” – President Donald J. Trump pic.twitter.com/y1fDTuGMmF
— The White House (@WhiteHouse) October 4, 2025
ट्रंप ने गाजा में शांति के समर्थकों का आभार जताया
अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने राष्ट्रपति ट्रंप का एक वीडियो X हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें ट्रंप उन सभी अरब देशों का आभार व्यक्त कर रहे हैं, जिन्होंने गाजा संकट को खत्म करने के लिए उनकी शांति योजना का समर्थन किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन देशों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने इजरायल और हमास को गाजा में जंग रोकने के लिए मनाने में मदद की. कतर , तुर्की , सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन और कई अन्य देशों ने गाजा की शांति के लिए संघर्ष किया. अब गाजा में युद्धविराम सबसे बड़ा दिन होगा और उस शहर को फिर से बसते देखने की उम्मीद जगेगी.
7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद से चल रही जंग
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने फिलीस्तीन के आंतकी संगठन हमास को खत्म करने संकल्प लिया और हमास के गढ़ गाजा में हमला किया. अब तक हमले में 25000 से ज्यादा हमास आतंकी मारे जा चुके हैं, लेकिन इस जंग में गाजा शहर बर्बाद हो गया. आज वहां के लोग खुले आसमान के नीचे नरक की जिंदगी जी रहे हैं. क्योंकि इजरायल के हमले से गाजा में सभी इमारतें और घर ध्वस्त हो गए हैं. आज गाजा में भुखमरी, अकाल, महामारी, कुपोषण फैला हुआ है और लोगों भूखे-प्यासे मरने के लिए मजबूर हैं.