---विज्ञापन---

दुनिया

G-20 में ट्रंप को झटका, US के बायकॉट के बाबजूद समिट में मंजूर हुआ घोषणापत्र, खाली कुर्सी को सौपेंगे मेजबानी

दक्षिण अफ्रीका में आज G-20 बैठक का आखिरी दिन है। बैठक में सभी सदस्यों ने समिट के घोषणा पत्र को मंजूरी दे दी है। हालांकि अमेरिका ने इसका विरोध किया था। घोषणा पत्र के मंजूर होने से ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 10:27
दक्षिण अफ्रीका जी-20 समिट

दक्षिण अफ्रीका में G-20 लीडर समिट हो रही है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को झटका लगा है। ट्रंप ने समिट का बायकॉट किया था। जी-20 के सदस्य नेताओं ने शनिवार को जलवायु संकट और अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका के बनाए एक घोषणापत्र को मंजूरी दी है। जबकि अमेरिका ने इस समिट का बहिष्कार किया था। अमेरिका ने मेजबान यानी दक्षिण अफ्रीका पर हथियार बनाने का आरोप लगाया था।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के प्रवक्ता ने कहा कि घोषणापत्र को संयुक्त राज्य अमेरिका के बिना किसी इनपुट के तैयार किया गया था। कहा कि घोषणापत्र पर पुनः बातचीत नहीं की जा सकती।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिकन सांसद का इस्तीफा देने का ऐलान, क्या H-1B वीजा बना कारण? ट्रंप से बोली थीं- खत्म कर दूंगी प्रोग्राम

बता दें कि अगले साल G20 समिट की मेजबानी अमेरिका को करनी है। दक्षिण अफ्रीका में अगली मेजबानी सौंपी जानी थी। लेकिन ट्रंप के बहिष्कार के बाद कोई अधिकारी भी समिट में शामिल नहीं हुआ। ऐसे में अब अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा आज खाली कुर्सी को अमेरिका मानकर अगले साल की मेजबानी सौपेंगे।

---विज्ञापन---

वहीं व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने कहा कि अमेरिका की लगातार और कड़ी आपत्तियों के बावजूद जी20 नेताओं का घोषणापत्र जारी करने के दक्षिण अफ्रीका के दबाव के साथ, इस बात को जाहिर करता है कि उन्होंने जी20 के संस्थापक सिद्धांतों को कमजोर करने के लिए जी20 अध्यक्षता को हथियार बना लिया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इस भारतीय कंपनी पर लगाया बैन, ईरान के कच्चे तेल को ट्रांसपोर्ट करने पर लिया एक्शन

G20 समिट पीएम मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पुराने डेवलपमेंट मॉडल को बदलना जरूरी है। पीएम मोदी ने समिट के पहले 2 सत्रों को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने G20 समिट में वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार, अफ्रीका स्किल इनिशिएटिव और ड्रग–टेरर नेक्सस के खिलाफ इनिशिएटिव पर बात की।

First published on: Nov 23, 2025 10:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.