Frank Caprio Last Video Viral: ‘दुनिया के सबसे दयालु जज’ के नाम से मशहूर फ्रैंक कैप्रियो का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में अमेरिका के रोड आइलैंड में एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे पिछले डेढ़ साल से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे और कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के बेड से आखिरी समय में उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग आगे से आगे खूब वायरल कर रहे हैं।
America’s NICEST judge dies at 88
— RT (@RT_com) August 20, 2025
Frank Caprio served for 38 years, giving hundreds of people breaks when they needed it most
He asks for prayers in his final video, posted less than a day before he passed away pic.twitter.com/ff83qNeURG
क्या कहा फ्रैंक कैप्रियो ने वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जज फ्रैंक कैप्रियो ने कहा कि पिछले साल मैंने आप सभी से कहा था कि मेरे लिए दुआ करना। जाहिर-सी बात है कि आप लोगों ने मेरे लिए दुआ की भी होगी। क्योंकि उन दिनों मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था। एक बार फिर मैं अस्पताल में हूं और इस बार उम्मीदें काफी कम हैं, फिर भी कहना चाहूंगा कि मेरे लिए दुआ करना। मुझे अपनी दुआओं में याद रखना। शायद अगला वीडियो न बना पाऊं, इसलिए अलविदा दोस्तो, बस मुझे याद रखना।
Judge Frank Caprio, beloved for his kindness on Caught in Providence, has passed away at 88.
— Dudes Posting Their W’s (@DudespostingWs) August 20, 2025
Known as the “nicest judge in the world”
Rest in piece King 🙏pic.twitter.com/T0ELWFPUBS
बेहद गरीब परिवार में जन्मे थे कैप्रियो
बता दें कि अमेरिका के जज और पॉलिटिशन फ्रैंक कैप्रियो 38 साल तक जज रहे। वे बेहद गरीब परिवार थे। उनका परिवार इतालवी मूल का था। उनके पिता फल-सब्जियां और दूध बेचा करते थे। कैप्रियो खुद पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए बर्तन धोते थे और लोगों के जूते पॉलिश करते थे। उन्होंने अखबार तक बांटे और वे रात में पढ़ाई करते थे। रात में पढ़ाई करके ही उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लॉ की थी और 1985 में अपना वकालत का करियर शुरू किया था। उन्होंने रोड आइलैंड की प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट को अपने जीवन के 38 साल दिए।
Judge Frank Caprio believed in treating defendants with compassion.
— Cats & Dogs Universe (@CatsandDogsmem) August 20, 2025
RIP Legend 💔pic.twitter.com/k7heRb1kbv
कैंसर की बीमारी के चलते हुआ निधन
बता दें कि फ्रैंक कैप्रियो दिसंबर 2023 से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी कीमोथेरेपी तक हो चुकी थी, लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण वे रिकवर नहीं कर पाए। फ्रैंक कैप्रियो दुनिया के सबसे दयालु जज के नाम से दुनियाभर में मशहूर थे, क्योंकि वे बेहद मानवीय तरीके से सहानुभूति के साथ बात करते हुए फैसला सुनाते थे और लोगों को माफ कर दिया था। उनका मजाकिया अंदाज कोर्टरूम के अंदर के माहौल को खुशनुमा बना देता था। कोर्टरूम में सुनवाई करते हुए के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।










