---विज्ञापन---

France Riots: फ्रांस में भड़के दंगों के बीच एल्टन जॉन के कार्यक्रम में पहुंचे इमैनुएल मैक्रों, उठे सवाल

France Riots: फ्रांस में भड़के दंगों के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में शामिल हुए। इसे लेकर अब वो आलोचना के शिकार बन रहे हैं। सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी और फ्रांसीसी सड़कों पर आग लगने के बावजूद मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने पेरिस के एकोर एरिना में ब्रिटिश गायक एल्टन जॉन […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 1, 2023 12:11
Share :
France Riots

France Riots: फ्रांस में भड़के दंगों के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में शामिल हुए। इसे लेकर अब वो आलोचना के शिकार बन रहे हैं। सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी और फ्रांसीसी सड़कों पर आग लगने के बावजूद मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने पेरिस के एकोर एरिना में ब्रिटिश गायक एल्टन जॉन के फेयरवेल येलो ब्रिक रोड टूर में भाग लिया।

फुटेज में राष्ट्रपति को 76 वर्षीय पियानोवादक के “सैटरडे नाइट्स ऑलराइट फॉर फाइटिंग” और “बर्न डाउन द मिशन” जैसे लोकप्रिय गीतों पर पैर हिलाते देखा गया। एल्टन जॉन और उनके पति डेविड फर्निश ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की है।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/CuEcQF9sqxi/

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

द इंडिपेंडेंट के अनुसार मरीन ले पेन की राष्ट्रीय रैली का प्रतिनिधित्व करने वाले यूरोपीय संसद के सदस्य थिएरी मारियानी ने राष्ट्रपति मैक्रॉन की आलोचना करते हुए उन्हें “पूरी तरह से गैर-जिम्मेदार” कहा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मैक्रों की आलोचना की है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसी समय उनकी सरकार के तहत पुलिस द्वारा एक बच्चे को मार दिया गया, वह एक शो का आनंद ले रहे हैं। अपमानजनक।”

---विज्ञापन---

इसके पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 17 साल लड़के की हत्या के बाद हो रहे दंगों के लिए वीडियो गेम जिम्मेदार ठहराया है। देश में चल रही हिंसा पर चर्चा के लिए आयोजित एक संकट सुरक्षा बैठक के दौरान बोलते हुए मैक्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक तिहाई ऐसे हैं जिनकी उम्र 14 से 18 साल के बीच है। ऐसा लगता है कि कुछ युवा सड़कों पर उन वीडियो गेम्स को फिर से जी रहे हैं, जिसने उन्हें एडिक्ट बना दिया है।

यह है पूरा मामला

मंगलवार 27 जून को नेन्तेरे की एक सड़क पर दो पुलिस अफसरों ने एक कार को रोका। बहस के दौरान पुलिस अफसर ने पिस्टल निकाली और ड्राइवर नाहेल के सिर में गोली मार दी। ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से दौड़ाई और कुछ दूर जाकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस अफसर को सस्पेंड कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया गया। इसी घटना के विरोध में बीते तीन दिन से दंगे हो रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 01, 2023 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें