---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान: सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमले में चार जवानों की मौत, आतंकियों के लगातार निशाने पर सेना

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सेना के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में चार जवान मारे गए हैं। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई आत्मघाती हमलावर के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही […]

Author Edited By : Pulkit Bhardwaj Updated: Aug 9, 2022 14:03
Pakistan Army
Pakistan Army

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सेना के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में चार जवान मारे गए हैं।

इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई आत्मघाती हमलावर के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने भी इस हमले को अंजाम देने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आईएसपीआर ने कहा है कि इस घटना के दोषियों को दंडित किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त को, बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान के दौरान एक वरिष्ठ कमांडर और पांच अन्य लोगों को ले जा रहा पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी लोग मारे गए थे। पाकिस्तानी सेना ने भी इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई थी।

---विज्ञापन---

आईएसपीआर ने कहा कि हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमले और आतंकवादियों से मुठभेड़ की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

– इसी इलाके में 4 जुलाई को एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया था। 11 जवान घायल हो गए।

– 30 मई को रजमक इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी। तीन सैनिक और तीन बच्चे मारे गए।

– 14 जुलाई को उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके के दत्ताखेल इलाके में पाकिस्तानी सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. खुफिया इनपुट के आधार पर सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था। 6 आतंकियों के साथ एक जवान शहीद हो गया।

– 15 मई को उत्तरी वजीरिस्तान के मीरान शाह इलाके में आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे।

– 3 जून को उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य चौकी पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया था।

 

वजीरिस्तान क्षेत्र की सीमा अफगानिस्तान से लगती है। इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना पर हमले आम हैं।

First published on: Aug 09, 2022 02:02 PM

संबंधित खबरें