Four people brutally murdered in america: संयुक्त राज्य अमेरिका में दो बच्चों समेत दंपति की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हमलावरों ने परिवार को 3 कुत्तों का भी मर्डर कर दिया। वारदात रोमियोविले की बताई जा रही है। जो इलिनोइस, शिकागो से लगभग 35 मील (56.3 किमी) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यहां दंपति और उनके दो बच्चों की हत्या की गई है। पुलिस ने कहा है कि ये टारगेट किलिंग है। पुलिस को मामले की सूचना परिवार के रिश्तेदार ने दी। जिसके बाद रोमियोविल पुलिस ने दंपति और दोनों बेटों समेत तीनों कुत्तों के शव बरामद कर लिए।
रविवार शाम को 8.45 बजे वारदात का पता रिश्तेदार को तब लगा, जब दंपति में से कोई एक वहां काम पर नहीं गया। जिसके बाद कॉनकॉर्ड एवेन्यू स्थित आवास पर रिश्तेदार पहुंचा। मौके पर आया तो घर में खून बिखरा था। यहां पर 38 वर्षीय अल्बर्टो रोलन और 32 वर्षीय जोरैदा बार्टोलोमेई के अलावा 7 और 9 साल के बेटे के शव मिले। जिनको शूट किया गया था। साथ में 3 कुत्तों की बॉडी मिल गई, जिनको भी गोली मारी गई थी।
हत्या के 16 से 24 घंटे बाद मिले शव
रोमियोविले पुलिस विभाग के उप प्रमुख क्रिस बर्न ने वारदात को लेकर साफ किया कि ये टारगेट किलिंग है। मौके से काफी सबूत पुलिस को मिले हैं। जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। पुलिस ने आशंका जाहिर की कि हत्याकांड को लगभग शनिवार रात 9 बजे से रविवार को सुबह 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। लेकिन पुलिस को जब तक पता लगा, तब तक लगभग 16 से 24 घंटे बीत चुके थे। हैरानी की बात है कि पड़ोसियों ने भी किसी प्रकार की गोलियां चलने की आवाज नहीं सुनी।
पुलिस का भरोसा-जल्द मामले का करेंगे खुलासा
एक पड़ोसी ने बताया कि जहां गोलीकांड हुआ। उस रास्ते के ठीक सामने भतीजी का शयनकक्ष है। लेकिन कुछ पता नहीं लगा। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार ज्यादा किसी से बात नहीं करता था। वह काफी शांत रहता था। एक पड़ोसी ने कहा कि उसका एक कुत्ता कुछ भी होने पर भौंकता है। लेकिन वारदात के समय वह भी चुप रहा। हालांकि पुलिस ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसे जल्द अरेस्ट किया जाएगा।