---विज्ञापन---

दुनिया

‘ट्रंप ने खराब किए भारत के साथ रिश्ते’, अमेरिका के पूर्व NSA ने लगाए गंभीर आरोप

पूर्व अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने डोनाल्ड ट्रंप पर भारत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भारत के साथ रिश्तों को अनदेखा कर पाकिस्तान से किए गए समझोते पर ट्रंप पर निशाना साधा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Sep 2, 2025 14:20

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार करने की इच्छा करने के कारण भारत के साथ संबंधों को खत्म कर दिया है। भारत के साथ दशकों से चले आ रहे पुराने रिश्तों को खत्म कर दिया है। कई दिनों से ट्रंप ने भारत को लेकर कई कड़े फैसले लिए हैं, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना भी की गई है।

ट्रंप ने भारत के साथ अपने रिलेशन को नकारा- जेक सुलिवन

अमेरिका ने भारत के साथ संबंध बनाने के लिए काम किया है, एक ऐसा देश जहां टेक्निक, इकोनॉमिक्स और कई मुद्दों पर जुड़ना चाहिए। पाकिस्तान की ट्रंप परिवार के साथ व्यापार करने की इच्छा के कारण उन्होंने भारत के साथ रिश्तों को नजरअंदाज कर दिया है।

---विज्ञापन---

भारत पर लगा 50 % का टैरिफ

सुलिवन ने आगे बताया कि भारत द्वारा इम्पोर्ट सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है , जिसमें रूस से तेल खरीदने पर 25% का फाइन भी शामिल है। इससे पहले अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि भारत और अमेरिका अपने बीच व्यापार से जुड़े मतभेदों को सुलझा लेंगे। क्योंकि उनके मुताबिक नई दिल्ली के मूल्य चीन और रूस की तुलना में वाशिंगटन के ज्यादा पास हैं।

अन्य देश सोचने पर होंगे मजबूर

सुलिवन ने बताया कि इस कदम से कनाडा, जर्मनी और जापान जैसे अन्य देश भी यह सोचेंगे कि कल हमारे साथ भी यही हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे दोस्त और दुनिया के अन्य देश यह सोचने लगे कि अमेरिका पर भरोसा करें या न करें। भारत के साथ जो भी हो रहा है, उसका असर हमारे रिलेशन पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

प्रेसिडेंट ट्रंप और आसिम मुनीर की मुलाकात

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और ट्रंप ने व्हाइट हाउस में 2024 मुलाकात की थी। इस मीटिंग में दोनों ने बिजनेस, इकोनॉमिक डेवलपमेंट और क्रिप्टोकरेंसी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी। ट्रंप ने पाक के साथ एक बिजनेस डील का ऐलान करते हुए भारत के सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका तनाव पर अमेरिकी वित्त मंत्री का बड़ा बयान, जल्द मतभेदों का निकालेंगे समाधान

First published on: Sep 02, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.