Spain Flash Flood : दक्षिण-पूर्वी स्पेन में अचानक से आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कें नदियां बन गईं और बाढ़ के पानी में तिनके की तरह कारें बह गईं। घरों और इमारतों में पानी भर गया। बाढ़ की चपेट में आने से 51 लोगों की जान चली गई और कई लोग लापता हो गए। रेस्क्यू टीम पानी में बह रहे लोगों को बचा रही है। वीडियो में देखें बाढ़ ने स्पेन में कैसे मचाई तबाही?
स्पेन के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में मंगलावर को कुछ ही घंटों में 12 इंच तक बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में बाढ़ आ गई। वैलेंसिया की सरकार ने बुधवार को बताया कि इस बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ की तबाही मचाते हुए कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़कों पर पानी बहता हुआ, दीवारें गिरती हुईं और कारें बहती हुईं नजर आ रही हैं।
🚨🚨🇪🇸🇪🇸
Flood Destruction in Spain
---विज्ञापन---Pray for Spain 🙏 🙏#DANA #Chiva #Valencia #Storm #Spain #Floods #Flooding #SpainFloods #Inundación #InundacionesEnEspaña #España pic.twitter.com/JJGJAiFrFM
— World Crisis Tracker (@WorldCrisi19621) October 30, 2024
“Seeing the resilience of people amidst such intense flooding is truly inspiring. Sending strength to everyone affected in #Valencia and across Spain stay safe and hold on, brighter days are ahead. #Chiva #Storm #Spain #Floods #Flooding #SpainFloods #Inundación… pic.twitter.com/GvXIUZEL09
— Socialist Nikhil (@socialistnik22) October 30, 2024
हवाई उड़ानें भी प्रभावित
दक्षिण में मलागा प्रांत से लेकर पूर्व में वैलेंसिया तक बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। सड़क मार्ग से लेकर हवाई उड़ानें प्रभावित हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और वैलेंसिया एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले 12 विमानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। रेस्क्यू टीम ने कुछ शव भी बरामद किए हैं।
Flood in Spain. This is how we woke up in Sedaví (Valencia) Let’s hope that the fatalities are as few as possible. We are still without electricity in the town. What a disaster…#Valencia pic.twitter.com/etICHG1Jc9
— Ak (@Shaftesbury512) October 30, 2024
Devastating flooding in Valencia, Spain has turned deadly as torrential rains overwhelmed the region. Around 50 cm of rain fell in just 8 hours, leading to water rescues and road closures. Authorities urge residents to seek higher ground. Stay safe, Valencia! 🌧️🚨 #ValenciaFloods… pic.twitter.com/niy3HOi9Qp
— NPB #ClimateActionNow #COP29 (@CO2__29) October 30, 2024
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी एईएमईटी ने बताया कि पूर्वी और दक्षिणी स्पेन के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इस सप्ताह के अंत तक जमकर बादल बरसते रहेंगे।