---विज्ञापन---

दुनिया

अंतिम संस्कार के दौरान फायरिंग, ग्वाटेमाला की घटना, 7 लोगों की मौके पर मौत

Firing in Guatemala: अमेरिका के बाद ग्वाटेमाला में फायरिंग करके 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। फायरिंग एक अंतिम संस्कार गृह में घुसकर की गई थी। वहीं गोलीबार के समय एक शख्स का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 30, 2025 14:00
Firing in Guatemala
2 गुटों के आपसी विवाद में जानलेवा हमला हुआ है।

Firing in Guatemala: न्यूयॉर्क के बाद ग्वाटेमाला में ओपन फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें 7 लोगों की मौत होने की खबर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अंतिम संस्कार के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने भीड़ पर गोलीबारी की। घटना को एक गिरोह को लेकर चल रहे विवाद से जोड़ा गया है। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के स्पीकर विक्टर गोमेज ने फायरिंग की पुष्टि की और बताया किसोमवार को राजधानी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार के दौरान हथियारबंद लोगों ने अंतिम संस्कार गृह पर हमला कर दिया।

हमलावारों के मृतक के परिवार गोलियां बरसाईं। हमले में 7 लोगों की मौके पर ही जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की सूचना मौके से जान बचाकर भागे लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाए। फायरिंग करने वाले लोग मारा साल्वाट्रुचा के प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इलाके की घेराबंदी करके आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन थे रोमन स्टारोवॉयट? मंत्री को पुतिन ने किया बर्खास्त तो खुद को मार ली गोली

न्यूयॉर्क में 5 लोगों की गई थी जान

बता दें कि 28 जुलाई 2025 को अमेरिका के मिडटाउन मैनहट्टन में भी ओपन फायरिंग हुई थी। 345 पार्क एवेन्यू स्थित 44 मंजिला बिल्डिंग में घुसकर शख्स ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित 5 लोगों की मौत हुई थी। हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन तामुरा के रूप में हुई थी, जो लास वेगास का रहने वाला था और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी था।

---विज्ञापन---

शेन ने असाल्ट राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की थी। फिर उसने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। जिस बिल्डिंग में फायरिंग हुई थी, उसमें ब्लैकस्टोन और NFL जैसे कई बड़े संगठनों के कार्यालय हैं। न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और FBI ने हमले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त जेसिका टिश ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि शूटर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया था। वहीं चर्चा है कि शूटर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया था।

यह भी पढ़ें: पटना में खुलेआम फायरिंग, मां-बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर, सामने आया Video

ग्वोटमाला में बॉर्डर पर हुई थी फायरिंग

बता दें कि ग्वाटेमाला में अब से पहले मेक्सिको सीमा पर गत 8 जून को गोलीबारी हुई थी। उस समय मेक्सिको की स्टेट पुलिस ने 4 संदिग्ध बंदूकधारियों को मार गिराया था। 3 बख्तरबंद पुलिस वाहनों में अन्य संदिग्ध हमलावरों का पीछा करते हुए ग्वाटेमाला के ला मेसिया शहर में एंट्री की थी। हमलावरों को पकड़ने के दौरान भी शहर में ओपन गोलीबारी हुई थी। फायरिंग की इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे, जिसमें मेक्सिकन पुलिस के वाहनों को सीमा पार करते और सशस्त्र लोगों के साथ झड़प करते देखा गया था। ग्वाटेमाला के रक्षा मंत्री हेनरी साएनज ने फायरिंग की पुष्टि की थी और कहा था कि ग्वाटेमाला के सैनिकों ने गोली नहीं चलाई, फिर भी मामले की जांच कराकर निष्कर्ष तक पहुंचेंगे।

First published on: Jul 30, 2025 01:40 PM

संबंधित खबरें