Russian Cafe Fire: रूस के एक कैफे में अचानक आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 250 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना कोस्त्रोमा के एक कैफे की है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात अचानक कैफे में आग लग गई। आग लगने के कारणों के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
स्थानीय गवर्नर सर्गेई सितनिकोव ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 13 लोग आग की चपेट में आ गए।” रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि मॉस्को से लगभग 300 किलोमीटर (180 मील) उत्तर पूर्व में शहर में रात में आग लगने पर इमारत से 250 लोगों को निकाला गया था।
#Kostroma #Russia🇷🇺- At least 13 people killed and four others injured following a fire blaze that caused roof collapse at Polygon cafe on Ulitsa Nikitskaya street, Ministry of Emergency Situations has said with the oblast Prosecutor's Office to open criminal investigation pic.twitter.com/HSqYJsqlsG
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) November 5, 2022
---विज्ञापन---
सीतनिकोव ने कहा कि पोलिगॉन नाम के कैफे में आग लगी थी। आग की सूचना के बाद फायर टेंडर की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि कम से कम पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है।
स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 02:00 बजे आग लगने की सूचना मिली और आग 3,500 वर्ग मीटर में फैल गई थी। शुरुआती जांच में जानकारी आई है कि आग तब लगी जब किसी ने विवाद के दौरान बंदूक से फायरिंग की। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है। साथ ही उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है जिसने फ्लेयर गन का इस्तेमाल किया था।
बता दें कि 2009 में पर्म शहर के लेम हॉर्स नाइट क्लब में आग लगने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।