Rosmah Mansoor: मलेशिया की राजधानी कुआलालांपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की पत्नी के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि रोसमाह मंसूर ने अवैध धन के जरिए लगभग 34.6 करोड़ डॉलर (लगभग 28 अरब रुपये) का लग्जरी सामान खरीदा है। इसमें से कुछ सामान उनको गिफ्ट के तौर पर भी मिला है। जो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का नतीजा है। उनके खिलाफ गंभीर आरोप एसआरआसी इंटरनेशनल एसडीएन बीएचडी और 1मलेशिया डेवलपमेंट बीएचडी (1MBD) जैसी दिग्गज कंपनियों ने लगाए हैं। मामले में 9 मई को मुकदमा दायर किया गया था। जिसमें मांग की गई है कि मंसूर से सभी लग्जरी सामान वापस करवाया जाए या फिर 34 करोड़ डॉलर की हर्जाना राशि का भुगतान करवाया जाए।
1Malaysia Development Bhd. is among companies that are suing the wife of former Malaysian Prime Minister Najib Razak for allegedly obtaining over $346 million worth of luxury goods through misappropriated funds.#1MDBhttps://t.co/3gmLcIzNIF
---विज्ञापन---— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) May 11, 2024
यह भी पढ़ें:मैं कभी शारीरिक संबंध नहीं बना सकती, लेकिन…; 23 साल की मेडिकल स्टूडेंट की अनोखी मुहिम
लग्जरी सामान की खरीद के लिए मंसूर ने 11 में से 6 वादियों को इस राशि का अलग-अलग तरीके से भुगतान किया। 34.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पेमेंट कर लगभग 320 से अधिक लग्जरी आइटम्स की खरीद की गई है। जिसमें घड़ियां, बैग्स और जेवर शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार दूसरे प्रतिवादी के तौर पर शबनम नारायणदास दासवानी का नाम आया है। आरोप है कि सामान की खरीद मंसूर के लिए उनकी ओर से की गई। एक अखबार ने स्पष्ट किया है कि उसने मंसूर के वकीलों से बात की है। जिन्होंने कहा है कि उनको सिर्फ याचिका की कॉपी मिली है। अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
Former Malaysian PM Najib Razak arrives at court where he is expected to testify for the first time in his own defence against charges linked to a graft scandal at state fund #1MDB.
Najib is accused of illegally receiving RM42 mln from former 1MDB unit SRC International. pic.twitter.com/3MomGKjUYq
— Rozanna Latiff (@rozlatiff) December 3, 2019
रेड के दौरान पुलिस ने जब्त की थी अरबों की चीजें
बता दें कि नजीब रजाक मलेशिया की सत्ता में 2009 से 2018 तक काबिज रहे थे। उनके खिलाफ इस दौरान पीएम रहते हुए गंभीर आरोप लगे थे। 1एमबीडी घोटाले में उनकी भूमिका सामने आने के बाद आम चुनाव में उनकी पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी पार्टी 1973 से 6 दशक तक लगातार मलेशिया की सत्ता में रही थी। जिसके बाद हार का सामना करना पड़ा। उनके कई ठिकानों पर पुलिस ने रेड की थी। इस दौरान नजीब और पत्नी की लगभग 23.2 करोड़ डॉलर (19215778996.15 रुपये) की लग्जरी वस्तुएं जब्त की गई थी। हालांकि पूर्व पीएम और उनकी पत्नी ने किसी भी घोटाले से इनकार किया था। लेकिन अभी भी दोनों को भ्रष्टाचार के कई मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है।