---विज्ञापन---

एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचा 2 साल का बच्चा, दुनिया का सबसे कम उम्र का पर्वतारोही

Youngest person to reach everest base camp: एक साल के एशिया ट्रिप पर था परिवार, बेस कैंप जाने के लिए दी गई थी ट्रेनिंग। रास्ते में कई जगह हेल्थ चेकअप किया।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 29, 2024 09:41
Share :
British tot Carter Dallas
एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचा 2 साल का बच्चा

Youngest person to reach everest base camp: जिस उम्र में बच्चे बोलना सीखते हैं, उस उम्र में ब्रिटिश मूल के दो साल के बच्चे Tot Carter ने दुनिया का सबसे कम उम्र का पर्वतारोही बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। वह एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र का बच्चा बना है। इससे पहले Czech Republic के 4 साल के बच्चे ने एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचकर सबको चौंका दिया था। जहां इस कामयाबी से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं, वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए Tot को बकायदा सांस लेने और छोड़ने संबंधी पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। इसके अलावा रास्ते में समय-समय पर उसकी प्रॉपर हेल्थ चेकअप और खून जांच की गई थी।

एशिया के एक साल के ट्रिप पर था परिवार

जानकारी के अनुसार Tot Carter अपने माता-पिता के साथ एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचा है। मीडिया को दिए बयान में उसके पिता Ross ने बताया कि वह परिवार के साथ पूरे एशिया के एक साल के ट्रिप पर हैं। यह बात 25 अक्टूबर 2023 की है जब मैं पत्नी Jade और बेटे के साथ नेपाल के साउथ साइट पर जमीन से 17598 फीट ऊंचाई बेस कैंप तक गए थे। उनका कहना था कि वह स्कॉटलैंड के Glasgow शहर के रहने वाले हैं और एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। हमारा ट्रिप एक साल का था, जिसमें हम श्रीलंका, नेपाल और मालदीव समेत अन्य कई जगह घूमने गए। उन्होंने कहा कि इस सब के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से पर्याप्त ट्रेनिंग ली थी और पहले टोट को इसके लिए पूरी तरह तैयार किया था।

माता-पिता को मोशन सिकनेस, लेकिन बच्चे को कोई परेशानी नहीं हुई

Ross के अनुसार बेस कैंप जाने से पहले टोट की खून जांच और अन्य स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जब हम बेस कैंप की तरह बढ़ रहे थे तो टोट को तो किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन उन्हें और पत्नी Jade को मोशन सिकनेस झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि ट्रिप के लिए हम पूरी तरह तैयार करके गए थे। रास्ते में ठंड और सोने के लिए जैकेट और टेंट साथ ले गए थे।

ये भी पढ़ें: लुटेरों ने चुराई पेंटिंग, 54 साल बाद खुला राज, FBI ने मालिक तक पहुंचाई

First published on: Jan 29, 2024 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें