---विज्ञापन---

दुनिया

195 यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट से निकला धुंआ, लंदन जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। हालांकि विमान में सवार सभी 195 लोग सुरक्षित हैं, लेकिन 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, क्योंकि उन्हें हादसे के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 12, 2025 06:20
Emergency Landing
Emergency Landing

World News: इंटरनेशनल फ्लाइट टेकऑफ हुई ही थी कि अचानक यात्रियों में हड़कंप मच गया। वे चीखने चिल्लाने लगे और विमान में धुंआ भरने लगा। हालातों को देखते हुए पायलट ने तुरंत ATC से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। अनुमति मिलते ही फ्लाइट को पुर्तगाल के पोर्टो एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पैसेंजर्स को रेस्क्यू किया गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 195 लोग सवार थे, जिन्होंने लिस्बन से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट लैंड होते ही इमरजेंसी सर्विसेज जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड रनवे पर पहुंच गई थी। इमरजेंसी गेट से पैसेंजर्स को रेक्यू किया गया और फर्स्ट एड दिया गया। 2 यात्रियों को मौके पर ही CPR देकर बचाया गया। वहीं 9 पैसेंजरो को सांस लेने में दिक्कत होने से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विमान में अचानक धुंआ भरने के कारणों की जांच की रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Elon Musk पर चौंकाने वाला दावा! बेटी बोली- बेटे की चाहत में IVF से पैदा करते हैं बच्चे

इमरजेंसी अलार्म बजते ही रनवे पर पहुंची सुरक्षा

पुर्तगाल के नागरिक सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट की घटना है। फ्लाइट TAP1356 ने दोपहर करीब 3 बजकर 46 मिनट पर लिस्बन से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन विमान 4 बजकर 20 मिनट पर पश्चिमी स्पेन के ऊपर चक्कर काटने लगा और उसे पुर्तगाल के पोर्टो शहर के फ्रांसिस्को डी सा कार्नेइरो हवाई अड्डे की ओर जाते देखा गया। करीब 5 बजे फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी।

---विज्ञापन---

इमरजेंसी लैंडिंग का अलार्म बजा था तो पुलिस, सिक्योरिटी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस रनवे पर पहुंच गई। सभी टीमों ने मिलकर पहले यात्रियों को रेस्क्यू किया और विमान में भरे धुंए को बाहर निकालने की कोशिश की। रेस्क्यू के दौरान कुछ लोगों को मेडिकल सर्विस की जरूरत पड़ी। इस घटनाक्रम के चलते अन्य विमानों को उतरने की अनुमति के लिए हवा में इंतजार करना पड़ा, ताकि मुसीबत में फंसे विमान की लैंडिंग हो सके।

TAP एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि विमान को तकनीकी समस्या के कारण पोर्टो एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया था और सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:चांद पर मिला दुर्लभ ‘खजाना’! चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम के डेटा की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 12, 2025 06:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें