---विज्ञापन---

Elon Musk इंडियन साइंटिस्ट के हुए मुरीद, बेटे के नाम में जोड़ा ‘चंद्रशेखर’, केंद्रीय मंत्री से किया खुलासा

Elon Musk Son Bears Middle Name Chandrashekhar: एलन मस्क भारतीय वैज्ञानिक और नोबल विजेता प्रोफेसर एस चंद्रशेखर से काफी प्रभावित हैं।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 2, 2023 23:42
Share :
Elon Musk, Chandrashekhar, IT Minister Rajeev Chandrashekhar, UK AI Summit
UK AI Summit

Elon Musk Son Bears Middle Name Chandrashekhar Tells Indian IT Minister Rajeev At UK AI Summit: यूके में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हिस्सा लिया। जहां गुरुवार को उनकी मुलाकात अरबपति कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क से हुई। मंत्री चंद्रशेखर ने मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनकी और एलन मस्क के बीच क्या बातचीत हुई?

मंत्री ने बताया कि एलन मस्क के बेटे का पूरा नाम शिवोन चंद्रशेखर जिलिस है। एलन मस्क भारतीय वैज्ञानिक और नोबल विजेता प्रोफेसर एस चंद्रशेखर से काफी प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने बेटे के नाम के मध्य में चंद्रशेखर नाम का इस्तेमाल किया है। यह बात खुद मस्क ने बताई। विज्ञानी चंद्रशेखर को 1983 में नोबल प्राइज मिला था।

---विज्ञापन---

मस्क के बेटे ने भी दी प्रतिक्रिया

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना राज्य मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘देखिए, यूके के बैलेचले पार्क में AI Safet Summit में मेरी मुलाकात किससे हुई। एलन मस्क ने शेयर किया कि शिवोन जिलिस के साथ उनके बेटे का मध्य नाम चंद्रशेखर है। जिसका नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है।’ शिवोन ने भी मंत्री की पोस्ट पर हामी भरते हुए प्रतिक्रिया दी।

28 देशों ने समिट में लिया हिस्सा

एआई सेफिटी समिट में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसे महत्वपूर्ण देशों सहित 28 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एआई के संभावित विनाशकारी खतरों से निपटने में सहयोग करने के लिए एक समझौता किया है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सनक ने यह समिट आयोजित किया था। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह मानवता के अस्तित्व को खतरे में डाल सकता है।

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Nov 02, 2023 11:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें