---विज्ञापन---

दुनिया

दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर पैकेज वाले सीईओ बनेंगे एलन मस्क? 170 देशों की GDP से ज्यादा बढ़ सकती है संपत्ति

Elon Musk Get Massive Pay Hike: दुनिया के सबसे अमीर आदमी, स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ नई उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। फिलहाल मस्क के पास 485.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जल्द ही यह संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके पीछे की वजह है मस्क के सैलेरी पैकेज में […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 7, 2025 08:45
एलन मस्क

Elon Musk Get Massive Pay Hike: दुनिया के सबसे अमीर आदमी, स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ नई उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। फिलहाल मस्क के पास 485.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जल्द ही यह संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके पीछे की वजह है मस्क के सैलेरी पैकेज में बढ़ोतरी। टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के लिए एक बड़े वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है। इससे मस्क दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं। सीएनएन ने बताया कि अगर कंपनी ने टारगेट पूरा कर लिया तो मस्क का पैकेज बढ़ा दिया जाएगा।

टेस्ला की वार्षिक शेयरधारक बैठक में 75 प्रतिशत से ज्यादा शेयरधारकों ने मस्क की स्टॉक आधारित मुआवजा योजना के पक्ष में मतदान किया, जिसमें उनके पास पहले से मौजूद 15 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल नहीं थी। नतीजों की घोषणा होते ही कमरा जयकार और नारों से गूंज उठा। सीएनएन के अनुसार, मस्क ने वोट के बाद शेयरधारकों से कहा कि मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं। उन्होंने शेयरधारकों और टेस्ला के बोर्ड को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

---विज्ञापन---

बता दें कि ज्यादातर सीईओ के उलट मस्क कोई वेतन नहीं लेते। उनका मुआवजा पूरी तरह से स्टॉक ऑप्शंस के जरिए आता है, और इस नए पैकेज से उन्हें अगले दशक में 423.7 मिलियन टेस्ला शेयर मिल सकते हैं, यानी अगर कंपनी का बाजार मूल्य 8.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाता है, तो यह लगभग 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का संभावित भुगतान होगा।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 07, 2025 07:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.