---विज्ञापन---

क्वींसलैंड में विमान दुर्घटना, बुजुर्ग दंपति की मौत की आशंका; खराब मौसम बना रेस्क्यू में देरी की वजह

Queensland Plane Crash: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक विमान दुर्घटना के बाद हालात बड़े विकट बने हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इस विमान में एक बुजुर्ग दंपति भी सवार था, जिसके बचने की आस न के बराबर है। खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम को भी दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुंच पाने में दिक्कत आ रही है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 30, 2023 18:24
Share :

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक बुजुर्ग दंपति के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना सुबह की है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी। पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह जोड़ा एक विवाहित जोड़ा है, जिसके दुर्घटना में बचने की उम्मीद नहीं है। इसी के साथ फिलहाल इस हादसे के संबंध में आगे की छानबीन का क्रम जारी है। हालांकि इस घटनास्थल तक पहुंचने में मंगलवार तक का वक्त लग सकता है। जहां तक इस देरी की वजह है, खराब मौसम की वजह से आपदा राहत टीम वहां तक नहीं पहुंच पा रही।

  • टाउन्सविले से पलमायरा जा था हल्का विमान, 75 वर्षीय महिला और 73 वर्षीय पुरुष के मारे जाने की आशंका

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट www.news.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर क्वींसलैंड के मैके के पश्चिम में स्थित फिंच हैटन में शनिवार को एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक 75 वर्षीय महिला और एक 73 वर्षीय पुरुष के मारे जाने की आशंका है, जो टाउन्सविले से पलमायरा जा रहे एक विमान में सवार थे। पुलिस का मानना है कि यह जोड़ा एक विवाहित जोड़ा है, जिसके बचने की उम्मीद नहीं है। वहीं, डिटेक्टिव इंस्पेक्टर एम्मा नोवोसेल ने कहा, ‘शुरुआती जांच पाया गया है कि दुर्घटना एक असंभव घटना थी’। अधिकारियों को सबसे पहले जनता के एक सदस्य से कॉल प्राप्त होने के बाद उनकी दुर्दशा के बारे में सतर्क किया गया था, इससे पहले कि उन्हें एक अतिदेय विमान के बारे में सतर्क किया गया था जो सुबह 8:15 बजे पलमायरा हवाई पट्टी पर पहुंचने वाला था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ब्राजील के अमेजन फॉरेस्ट में विमान क्रैश, मलबे में लगी भीषण आग, 12 की मौत

नोवोसेल ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट उस क्षेत्र में रहने वाले जनता के एक सदस्य की कॉल थी, जिसने बताया कि उसने एक हल्के विमान और अचानक दूर की आवाज सुनी थी और फिर विमान को नहीं सुन सका।” सीक्यू रेस्क्यू हेलीकॉप्टर को पायनियर वैली में पहाड़ी इलाके में संभावित दुर्घटना स्थल पर आने से पहले मध्य सुबह तैनात किया गया था। इलाके को सड़क या पैदल मार्ग से दुर्गम माना जाता था, और इसका आकलन करने के लिए एक खोजी सदस्य को साइट पर ले जाने की आवश्यकता थी, जिससे यह पुष्टि हो सके कि यह अतिदेय हल्का विमान था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेनें टकराईं, 6 लोगों के मौत की खबर, पीएम मोदी ने जताया दुख

पुलिस यह निर्धारित करने में सक्षम है कि दुर्घटना में शामिल व्यक्ति 30 साल के अनुभव वाला एक पायलट था और विमान, एक SOCATA TB20 त्रिनिदाद सिंगल-इंजन, उसका अपना था। यह भी समझा जाता है कि इस जोड़े के दो बेटे और पोते-पोतियां भी हैं। उम्मीद है कि आपदा पीड़ित पहचान विशेषज्ञ इस सप्ताह साइट तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा, “मौसम की स्थिति अनुकूल रही… हमें विश्वास है कि यह मंगलवार को शुरू हो सकेगा।”

HISTORY

Written By

Balraj Singh

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 29, 2023 11:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें