---विज्ञापन---

शर्ट खोली…झगड़ा किया, शराबी पैसेंजर ने फ्लाइट में काटा ऐसा बवाल, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

तुर्की से लंदन गैटविक जा रही उड़ान की एथेंस में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार उड़ान दौरान शराब पीकर बैठे एक यात्री ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद उसे पायलट ने कई बार वार्निंग दी, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 6, 2024 22:53
Share :
Easyjet Flight Emergency Landing
Easyjet Flight Emergency Landing

Easyjet Flight Emergency Landing: तुर्की से लंदन गैटविक जा रही इजीजेट की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक पैसेंजर ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद फ्लाइट को एथेंस में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान उस युवक से पायलट ने इंटरकाॅम के जरिए उसे चेतावनी भी दी, लेकिन शख्स ने किसी की नहीं सुनी।

पायलट ने इंटरकाॅम पर पैसेंजर को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं कैप्टन बोल रहा हूं। आपस में झगड़ रहे लोगों से कहना चाहता हूं कि पुलिस लैंड करते ही गेट पर आपका इंतजार कर रही है। तुम अपने लिए मुश्किल पैदा कर रहे हो। कृपया बैठ जाओ। इसके बावजूद नशे में धुत शख्स अन्य से झगड़ता रहा। इसके बाद अन्य यात्री भी शख्स का विरोध करने लगे। एक महिला ने कहा कि तुमने सभी को परेशान कर दिया है, तुम मूर्ख हो! हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों शख्स आपस में क्यों झगड़ रहे थे?

---विज्ञापन---

इतना नहीं पैसेंजर ने युवक से झगड़े के दौरान अपनी शर्ट भी उतार दी। हालांकि पास में बैठे अन्य यात्रियों ने शख्स को शर्ट पहनाने और शांत करने की कोशिश की, लेकिन शराब पीकर चढ़ा शख्स हर किसी का मजाक बनाता रहा।

एथेंस में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

मामले को लेकर इजीजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 1 अक्टूबर को एंटाल्या से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट को एथेंस में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी यात्रियों को पकड़ा है। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी घटनाएं कभी-कभी हो जाती है, लेकिन इससे अन्य यात्रियों को जो परेशानी हुई, उसके लिए हम सभी यात्रियों से माफी मांगते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, जहां रहते हैं 20 हजार लोग; दुकान और स्कूल भी इसी में… वीडियो वायरल

वहीं वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइट में इस तरह से करने वाले यात्रियों से हजारों डाॅलर का जुर्माना लगाया जाना चाहिए। उसके उड़ान पर आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के बीच इजराइल में आतंकी हमला, बस स्टैंड पर मास फायरिंग में 1 की मौत, कई घायल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 06, 2024 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें