Earthquak: भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप के भारी तबाही मची। अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप आया जिससे वहां की धरती डोल गई। रिक्टर स्केल पर नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। लोगों में दहशत का माहौल है, वो अपने घरों से बाहर निकल आए। ये भूकंप उस समय आया जब लोग सो रहे थे और उन्हें एहसास हुआ कि उनके पलंग हिल रहे हैं। वहीं जापान में भी भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है।
नेपाल में भूकंप
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आज सुबह भूकंप उस समय आया जब लोग नींद में थे। नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हालांकि झटके इतने तेज नहीं थे, लेकिन लोगों में डर का माहौल जरूर है। नेपाल में आए भूकंप का केंद्र 25 किलोमीटर धरती से नीचे था इसलिए झटके तेज महसूस हुए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के दीनबंधु अस्पताल में आगे के बाद कैसे थे हालात? देखें इनसाइड तस्वीरें
EQ of M: 4.0, On: 15/04/2025 04:39:02 IST, Lat: 28.76 N, Long: 82.01 E, Depth: 25 Km, Location: Nepal.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/S3eH4nkb7Q---विज्ञापन---— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 14, 2025
जापान में भूकंप से लोगों में दहशत
जापान में आए भूकंप से लोगों में डर का माहौल है। सभी को 28 मार्च को आए म्यांमार वाले भूकंप से हुई तबाही के बारे में पता है जिसका डर अभी ताजा है। इसी बीच जापान में कुछ मिनटों पहले भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह की जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
4.6 magnitude #earthquake. 47 km from Nemuro, ##Hokkaido, Japan https://t.co/TWbUBVhSch
— Earthquake Alerts (@QuakesToday) April 15, 2025
एक दिन पहले फिजी में आया था तगड़ा भूकंप
सोमवार को फिजी द्वीपों में भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि वहां की धरती हिलने लगी और लोगों के मन में घबराहट बढ़ने लगी। इससे पहले म्यांमार में आते 7.7. रिक्टर स्केल के भूकंप ने भारी तबाही मचाई जिसमें 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग लापता और घर से बेघर हो गए। भारत ने म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद की।
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से फिर कांपी म्यांमार की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता