बीते दिन यानी 28 मार्च को म्यांमार, थाईलैंड और बैंकॉक में भूकंप से ऐसी तबाही मची की कई लोगों की जान चली गई। बहुत से लोग लापता हो गए। इसी बीच फिर से दो देशों अफगानिस्तान और मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटकों से वहां के लोगों में दहशत है, क्योंकि सभी के जेहन में कुछ घंटों पहले वाला मंजर खौफ पैदा कर रहा है।
कितनी रही तीव्रता
म्यांमार से लेकर थाईलैंड और बैंकॉक तक में 28 मार्च को भूकंप से भयानक मजर देखने को मिला। अभी वहां पर लगातार भूकंप के झटके आ ही रहे हैं कि अफगानिस्तान और मणिपुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जान लें कि अफगानिस्तान में 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया तो मणिपुर में 3.7 मापी गई तीव्रता।
यह भी पढ़ें: Video: बैंकॉक के बाद म्यांमार में भूकंप से तबाही, देखें दिल दहला देने वाले वीडियो
An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit Afghanistan at 5.16 IST today
---विज्ञापन---(Source – National Center for Seismology) pic.twitter.com/PkfTSO1k6v
— ANI (@ANI) March 29, 2025
कहां कहा भूकंप का केंद्र
अब ये जान लेते हैं कि अफगानिस्तान और मणिपुर में आए भूकंप का केंद्र कहां था। दरअसल अफगानिस्तान में 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्ता में ही जमीन से 180 किलोमीटर नीचे था। वहीं मणिपुर में आए 3.7 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र मणिपुर के चंदेल में जमीन से 60 किलोमीटर नीचे रहा।
EQ of M: 3.7, On: 28/03/2025 18:47:28 IST, Lat: 24.24 N, Long: 93.92 E, Depth: 60 Km, Location: Chandel, Manipur.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/VLTRTPrZyT— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
कैसे हैं वहां के हालात
हालांकि अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके तेज थे लेकिन अभी तक वहां के मौजूदा हालातों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं आई है। लोगों में दहशत का माहौल जरूर है, इसके पीछे की वजह एक दिन पहले अन्य तीन देशों में आए भयानक भूकंप के झटके भी हैं। वहीं मणिपुर में भी भूकंप आया लेकिन उससे कोई जान माल की हानि नहीं हुई है, जो एक अच्छी बात है।
यह भी पढ़ें: म्यांमार फिर भूकंप के झटकों से कांपा, देररात आया 4.2 की तीव्रता वाला Earthquake