Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया की धरती आज सुबह भयंकर भूकंप से कांप गई। भूकंप सुलावेसी क्षेत्र के मिनाहासा प्रायद्वीप में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने भूकंप आने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र 147 किलोमीटर की गहराई में मिला। 2 दिन पहले भी इंडोनेशिया के सेराम में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई थी।
EQ of M: 6.2, On: 24/07/2025 02:20:44 IST, Lat: 0.56 N, Long: 122.04 E, Depth: 130 Km, Location: Minahassa Peninsula Sulawesi.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/yLwLrhKVII— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 23, 2025
---विज्ञापन---
3 महीने में 4 बार आ चुका है भूकंप
सेराम में आए भूकंप का केंद्र अंबोन से लगभग 244 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व और अमाहाई से 155 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इससे पहले जुलाई महीने में इंडोनेशिया के तनिम्बर द्वीप समूह के तट पर भूकंप आया था, जिसका केंद्र 98 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई थी। मई महीने में भी साउथ सुमात्रा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर आया था।
यह भी पढ़ें:2025 में लगातार आ रहे भूकंप, कितना बड़ा खतरा? जानिए भविष्य पर क्या कहते हैं साइंटिस्ट
इसलिए आते हैं इंडोनेशिया में भूकंप
बता दें कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर बसा है, जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं। वास्तव में इंडोनेशिया सुंडा प्लेट पर बसा है, जहां इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट और फिलीपींस की प्लेट में टकराव होता है। यह टकराव सुंडा ट्रेंच जैसे क्षेत्रों में तनाव पैदा करता है, जिस कारण इंडोनेशिया में भूकंप आते हैं। कई टेक्टोनिक प्लेटों के कारण इस देश में समुद्र के नीचे शक्तिशाली मेगाथ्रस्ट भूकंप आने का खतरा बना रहता है, जिससे विनाशकारी सुनामी भी आ सकती है।
2 एजेंसियां करती हैं भूकंप की निगरानी
बता दें कि इंडोनेशिया में 2 एजेंसियां भूकंप और सुनामी की निगरानी करती हैं। इनके नाम BMKG (मौसम, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी) और InaTEWS (इंडोनेशिया सुनामी प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली) हैं। BMKG की वेबसाइट (inatews.bmkg.go.id) या USGS के अपडेट्स से लोग भूकंप और सुनामी के बारे में अपडेट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Earthquake: भारत में बार-बार क्यों आ रहे हैं भूकंप? किस राज्य को है सबसे ज्यादा खतरा
2 भूकंप मचा चुके इंडोनेशिया में तबाही
बता दें कि इंडोनेशिया में 26 दिसंबर 2004 और 28 सितंबर 2018 को विनाशकारी भूकंप आए थे। यह भूकंप प्रशांत महासागर में सुनामी का कारण बने थे। साल 2004 में सुमात्रा के पास विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 9.1 रिकॉर्ड हुई थी। हिंद महासागर में सुनामी आने से इंडोनेशिया में 170000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। साल 2018 में सुलावेसी में ही भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 रिकॉर्ड की गई थी। सुनामी आने से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 200000 से ज्यादा लोग बेघर हुए थे।