---विज्ञापन---

China Earthquake : चीन में भूकंप से हाहाकार, कई इमारतें धराशायी; 111 मरे, 200 से अधिक घायल

China Earthquake : चीन के गांसु-किंघई सीमा इलाके में सोमवार की देर रात को अचानक से धरती हिलने लगी। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई है

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2023 08:38
Share :
Earthquake In China

China Earthquake : चीन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि चाइना में कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। अबतक 111 लोगों की जान चली गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीन की बचाव टीम बिल्डिगों के मलबे में दबे लोगों को निकाल रही है। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

चीन के गांसु-किंघई सीमा इलाके में सोमवार की देर रात को अचानक से धरती हिलने लगी। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई है और वे अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे आ गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है, जोकि काफी तेज होती है। गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से करीब 102 किलोमीटर बेस्ट-साउथ में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : भूकंप क्यों आते हैं, किस रिएक्टर स्केल पर ज्यादा खतरा

गांसु और किंघई प्रांतों में हुआ नुकसान

चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के उत्तर पश्चिमी में आए भूकंप से गांसु और किंघई प्रांतों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इन दोनों प्रांतों में अबतक 111 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप आने के बाद चीन की सरकार भी एक्टिव हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के साथ बचाव दल को मौके पर भेज दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

घटनास्थल पर पहुंचा बचाव दल 

गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी में भूकंप आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर 33 एंबुलेंस, 173 डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को भेजा है, जबकि किंघई प्रांत में 68 एंबुलेंस और 40 से अधिक चिकित्सा कर्मियों को भेजा गया है। अबतक दोनों प्रांतों में 300 से अधिक घायलों का इलाज किया जा चुका है। चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए कई सर्जन को भी भेजा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें