Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,000 से अधिक हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों देशें में मृतकों की संख्या 34,179 हो गई है।
तुर्की आपातकालीन समन्वय केंद्र SAKOM ने कहा कि तुर्की में मरने वालों की संख्या 29,605 तक पहुंच गई है। वहीं, सीरिया में मरने वालों की संख्या 4,574 होने की पुष्टि हुई है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने आशंका जताई है KF भूकंप में 50 हजार से अधिक लोगों की जान गई होगी।
और पढ़िए –चीन में दिखी UFO जैसी चीज, मार गिराने की तैयारी में सेना
युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि दोनों देशों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। संगठन ने रविवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि टेड्रोस और डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारियों की एक टीम मानवीय सहायता विमान से 290,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य की ट्रॉमा इमरजेंसी और सर्जिकल किट लेकर शनिवार को अलेप्पो पहुंची।
और पढ़िए –भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की और सीरिया को राहत के साथ सातवां विमान भेजा
WHO का दावा- अब तक 2.6 करोड़ लोग प्रभावित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि भूकंप से लगभग 2.6 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। कहा कि दोनों देशों में तत्काल स्वास्थ्य जरूरतों के लिए करीब 42.8 मिलियन डॉलर की जरूरत है। तुर्की की आपदा एजेंसी के मुताबिक, अलग-अलग संगठनों के करीब 32,000 से अधिक लोग रेस्क्यू में जुटे हैं।