Dublin violence knife attack on three children: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में तीन बच्चों और एक महिला पर चाकू से हमला होने के बाद हिंसा फैल गई है। यहां पर गुस्साए लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। साथ ही उग्र भीड़ ने कार, बस, ट्रेन में भी आग लगा दी। इसके अलावा कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। डबलिन में फैली हिंसा को लेकर न्याय मंत्री हेलेन मैकएंटी ने कहा कि लोगों का एक समूह, ठग और अपराधी, इस हमले का इस्तेमाल तबाही मचाने के लिए कर रहे हैं। आयरिश पुलिस के प्रमुख गार्डा कमिश्नर ड्रू हैरिस ने अशांति के लिए दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रेरित लोगों को जिम्मेदार ठहराया।
लोगों ने दुकानों में की लूटपाट
हिंसा फैलने के बाद मौके पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। जिसके बाद यहां पर पुलिस और लोगों के बीच भयंकर झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आग और आतिशबाजी की और कूड़ा फेंक दिया, जिसमें उन्होंने आग लगा दी। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस कार, बस और ट्रेन सहित वाहनों को भी आग लगा दी गई, दुकानें क्षतिग्रस्त की गईं और सिटी-सेंटर डिपार्टमेंट स्टोर को लूट लिया गया।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
Dublin looking fiery tonight. No one wants to see violence but no one wants to see kids stabbed by migrants. pic.twitter.com/50DeuDEVBq
— David Vance (@DVATW) November 23, 2023
Luas and bus now set alight amid worsening violence in Dublin https://t.co/tlxiTA5h8x pic.twitter.com/3JBilD7GOI
— Irish Independent (@Independent_ie) November 23, 2023
घटनास्थल पर सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि यह हिंसा शहर के उत्तरी हिस्से के एक स्कूल के पास चाकूबाजी की घटना के बाद शुरू हुई। यहां पर गुरुवार देर शाम को 30 वर्षीय महिला कार्यकर्ता और एक पांच वर्षीय लड़की पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लड़की को तुरंत अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया। इसके अलावा छह साल की एक लड़की और पांच साल का लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही बताया जा रहा है कि संदिग्ध भी घायल हो गया और उसे सिटी सेंटर अस्पताल में पुलिस ने रखा है। फिलहाल, मौके पर दंगाईयों पर काबू पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
Dublin looking fiery tonight. No one wants to see violence but no one wants to see kids stabbed by migrants. pic.twitter.com/50DeuDEVBq
— David Vance (@DVATW) November 23, 2023
🇮🇪 | Riots break out in the center of Dublin, the police have lost control of the situation.
Irish people have risen up against multicultural violence following the terrorist attack against several children and adults this afternoon. pic.twitter.com/bEgPscIOrb
— Wall Street Cartel (@wallstreetcrtl) November 23, 2023
They tell is to be worried about people marching for peace, but these are the people to be worried about
Far-right activists on social media are having orgasms over this violence in Dublin pic.twitter.com/WsTOmrHC4l— George_T_Truth2🛞 (@George_T_Truth2) November 23, 2023
ये भी पढ़ें: Geert Wilders कौन हैं, जिन्होंने किया था नुपूर शर्मा का समर्थन, जो बन सकते हैं नीदरलैंड के प्रधानमंत्री
विदेशी लोगों के खिलाफ हुई नारेबाजी
मिली जानाकारी के अनुसार, दंगे इन अफवाहों के कारण भड़के थे कि हमलावर विदेशी था, हालांकि उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आयरलैंड मीडिया के अनुसार, दंगाई भीड़ ने एक बस को जलाया। विदेशी लोगों को देश से बाहर भेजने के नारे लगाए। इसके अलावा दंगाइयों ने शहर के केंद्र में मौजूद एक दुकान को लूट लिया और पुलिस पर बोतलें फेंकीं और लौहे की रॉड से दंगाइयों ने दुकानों की खिड़कियां तोड़ दीं। आयरिश प्रधान मंत्री लियो वराडकर ने कहा कि चाकू मारने की घटना से देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं। वहीं, आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल हिगिंस ने एक बयान में कहा कि हमारी संवेदनाएं भीषण हमले से प्रभावित प्रत्येक बच्चे और उनके परिवारों के साथ हैं।
ये भी पढ़ें: Israel से बचने को अस्पताल-मरीजों को ढाल बनाया, IDF ने दुनिया को असली चेहरा दिखाया, Video Viral