---विज्ञापन---

Dubai Building Fire: दुबई की इमारत में आग लगने से केरल के दंपति समेत 16 लोगों की मौत

Dubai Building Fire: दुबई के डेरा में एक आवासीय इमारत में आग लगने से केरल के मलप्पुरम जिले के एक दंपति सहित 16 लोगों की मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान 38 साल के कलंगदान रिजेश और 32 साल के कंदमंगलत जिशी के रूप में हुई है। दोनों मलप्पुरम के वेंगारा के रहने वाले […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 17, 2023 11:31
Share :
Dubai Building Fire, Dubai building fire, Kerala couple dead, Malappuram, Vengara

Dubai Building Fire: दुबई के डेरा में एक आवासीय इमारत में आग लगने से केरल के मलप्पुरम जिले के एक दंपति सहित 16 लोगों की मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान 38 साल के कलंगदान रिजेश और 32 साल के कंदमंगलत जिशी के रूप में हुई है। दोनों मलप्पुरम के वेंगारा के रहने वाले हैं।

अन्य मृतक कथित तौर पर पाकिस्तान और सूडान के हैं। पुलिस के मुताबिक, दंपती की दम घुटने से मौत हुई है। बचाव अभियान में शामिल सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। बताया जा रहा है कि रिजेश ट्रैवल एजेंसी में काम करता था जबकि जिशी खिजैस क्रिसेंट स्कूल में टीचर था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – असद-गुलाम के एनकाउंटर पर ओवैसी ने UP पुलिस पर उठाए सवाल, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी बोले- ‘हमें सर्टिफिकेट नहीं चाहिए’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के सबसे व्यस्त बाजार नाइफ के फ्रीजमुरार इलाके में एक इमारत में आग लग गई। रिजेश के पिता के भाई ने बताया कि रिजेश और जिशी दोनों के शव कल तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।

और पढ़िए – दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: CBI ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

दो घंटे से ज्यादा समय में आग पर पाया काबू

बता दें कि आग लगने की घटना रविवार की है। दुबई के अल-रास (Al Ras) इलाके में स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर पहले आग लगी। फिर थोड़ी देर में अन्य फ्लोर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दुबई पुलिस के मुताबिक, दोपहर 12.35 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। करीब 2:42 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Apr 17, 2023 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें