Dubai Building Fire: दुबई के डेरा में एक आवासीय इमारत में आग लगने से केरल के मलप्पुरम जिले के एक दंपति सहित 16 लोगों की मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान 38 साल के कलंगदान रिजेश और 32 साल के कंदमंगलत जिशी के रूप में हुई है। दोनों मलप्पुरम के वेंगारा के रहने वाले हैं।
अन्य मृतक कथित तौर पर पाकिस्तान और सूडान के हैं। पुलिस के मुताबिक, दंपती की दम घुटने से मौत हुई है। बचाव अभियान में शामिल सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। बताया जा रहा है कि रिजेश ट्रैवल एजेंसी में काम करता था जबकि जिशी खिजैस क्रिसेंट स्कूल में टीचर था।
और पढ़िए – असद-गुलाम के एनकाउंटर पर ओवैसी ने UP पुलिस पर उठाए सवाल, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी बोले- ‘हमें सर्टिफिकेट नहीं चाहिए’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के सबसे व्यस्त बाजार नाइफ के फ्रीजमुरार इलाके में एक इमारत में आग लग गई। रिजेश के पिता के भाई ने बताया कि रिजेश और जिशी दोनों के शव कल तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
और पढ़िए – दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: CBI ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया
दो घंटे से ज्यादा समय में आग पर पाया काबू
बता दें कि आग लगने की घटना रविवार की है। दुबई के अल-रास (Al Ras) इलाके में स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर पहले आग लगी। फिर थोड़ी देर में अन्य फ्लोर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दुबई पुलिस के मुताबिक, दोपहर 12.35 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। करीब 2:42 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।