---विज्ञापन---

दुनिया

‘अगर अब कतर पर किया हमला तो…’, माफी मंगवाने के बाद ट्रंप ने इजराइल को दी धमकी

इज़राइल द्वारा कतर के दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न केवल इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से माफी मंगवाई, बल्कि अब एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर कतर की सुरक्षा की गारंटी भी दे दी है. इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी भी देश ने दोहा पर हमला किया, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 2, 2025 07:02
Donald Trump Warn Benjamin Netanyahu
Donald Trump Warn Benjamin Netanyahu (Photo Source: The White House)

इजराइल ने कतर के दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाने के लिए हमला किया था. इसको लेकर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से अपने सामने बैठकर कतर से माफी मंगवाई. अब ट्रंप ने सीधे इजराइल को धमकी दी है कि अगर किसी ने कतर पर हमला किया तो अमेरिका इसका जवाब देने वाला है.

दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें कतर की सुरक्षा की गारंटी दी गई है. इस आदेश में कहा गया है कि अगर किसी देश ने दोहा पर हमला किया तो अमेरिका जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई भी करेगा. ट्रंप सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अमेरिका और कतर लंबे समय से सहयोगी रहे हैं. अमेरिकी सेना की मौजूदगी से लेकर क्षेत्रीय शांति प्रयासों तक, कतर ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है.

---विज्ञापन---

कुछ वक्त पहले इजराइल की तरफ से कतर के दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाने के लिए हमला किया गया था, अमेरिकी सरकार ने इसकी निंदा की. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि अमेरिका कतर की क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा को बाहरी हमलों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह निर्णय दोनों देशों की दशकों पुरानी साझेदारी और सुरक्षा सहयोग को ध्यान में रखकर लिया गया है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 02, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.