अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच चली लंबी बातचीत खत्म हो गई है। ट्रंप, पुतिन को युद्ध समाप्त करने के लिए 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहते थे। व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार ने X पोस्ट के जरिए बताया था कि दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बातचीत चल रही है।
व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो के अनुसार, यह कॉल शाम 7 बजकर 30 बजे पर शुरू हुई और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। स्कैविनो ने एक्स पर लिखा, “कॉल अच्छी तरह से चल रही थी।” दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बात हुई।
Update: Call still in progress… https://t.co/CTNVULUgbE
— Dan Scavino (@Scavino47) March 18, 2025
---विज्ञापन---
क्यों जरूरी है ये बातचीत?
ट्रम्प और पुतिन के बीच यह बातचीत तीन साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए बढ़ते दबाव के बीच हो रही है। इस युद्ध की वजह से लाखों लोगों की जान गई है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई हिस्से बर्बाद हो गए हैं। इस बातचीत के दौरान ट्रम्प पुतिन को 30 दिन के युद्ध विराम को औपचारिक रूप से स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यूक्रेन के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते ही सऊदी अरब में अमेरिकी नेतृत्व वाली बातचीत के दौरान एक महीने के युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की थी, जिसका नेतृत्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो कर रहे थे। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, पुतिन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : क्या सुनीता विलियम्स की जान खतरे में है? दावा- सेफ लैंडिंग में एक नहीं 3-3 रिस्क
इससे पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हम देखेंगे कि क्या हम युद्ध विराम और शांति स्थापित कर सकते हैं? मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में कामयाब हो पाएंगे। वहीं पुतिन ने इशारों ही इशारों में साफ किया था कि आक्रमण रोकने के लिए सहमत होने से पहले कई शर्तें पूरी करनी होंगी।