Who Was Charlie Kirk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। चार्ली को यूटा यूनिवर्सिटी में एक डिबेट के दौरान गर्दन में गोली मारी गई। चार्ली को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। चार्ली की हत्या होने की पुष्टि खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने की और उनके परिवार के प्रति संवेदना भी जताई। साथ ही पूरे अमेरिका में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया।
US President Donald Trump posts, "In honour of Charlie Kirk, a truly Great American Patriot, I am ordering all American flags throughout the United States lowered to half mast until Sunday evening at 6 P.M." https://t.co/nL2iQNRts3 pic.twitter.com/U4oSyAuY8E
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 10, 2025
छात्रों को संबोधित कर रहे थे चार्ली किर्क
बता दें कि 31 साल के चार्ली टर्निंग पॉइंट के सह-संस्थापक और कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट थे, जिन्हें गोली तब मारी गई, जब वे छात्रों को संबोधित कर रहे थे। हत्या के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉकडाउन करके पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि एक संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन हत्यारे की तलाश जारी है। अब मामले की जांच FBI सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। सरकार और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं ने चार्ली की हत्या की निंदा की है। वहीं उनकी हत्या ने राजनीतिक हिंसा और सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा पर नई बहस छेड़ दी है।
US President Donald Trump posts, "The Great, and even Legendary, Charlie Kirk, is dead. No one understood or had the heart of the youth in the United States of America better than Charlie. He was loved and admired by ALL, especially me, and now, he is no longer with us. Melania… pic.twitter.com/nrGUL5l1gq
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 10, 2025
कौन थे चार्ली किर्क और किन पदों पर थे?
्चारर्ली किर्क अमेरिका में युवाओं को कंजरवेटिव राजनीति से जोड़ने के लिए मशहूर थे और राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाते थे। चार्ली किर्क अमेरिकी राजनीतिक वर्कर और लेखक भी थे। 14 अक्टूबर 1993 को अमेरिका के शिकागो स्टेट के इलिनोइस शहर में जन्मे चार्ली ने साल 2012 में टर्निंग पॉइंट USA) नामक संगठन स्थापित किया था। वे इसके को-फाउंडर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी थे। इस संगठन के जरिए ही चार्ली अमेरिका के युवाओं को कंजर्वेटिव विचारधारा से जोड़ने का काम करते थे। चार्ली काउंसिल फॉर नेशनल पॉलिसी के सदस्य थे।
#WATCH | President Trump shares a message on the assassination of Charlie Kirk.
— ANI (@ANI) September 11, 2025
“I ask all Americans to commit themselves to the American values for which Charlie Kirk lived & died. The values of free speech, citizenship, the rule of law & the patriotic devotion & love of… pic.twitter.com/aX2fq0xu9O
स्कूल टाइम में ही राजनीति से जुड़ गए थे
चार्ली किर्क स्कूल टाइम से ही राजनीति से जुड़े हुए थे। चार्ली हाई स्कूल में सीनेट कैंपेन के वॉलंटियर थे। उन्होंने स्कूल में कैफेटेरिया में महंगाई के खिलाफ छात्रों के साथ मिलकर कैंपेन भी चलाया था। चार्ली ने हार्पर कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन राजनीति में आने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। चार्ली इवेंजेलिकल क्रिस्चियन थे और दक्षिणपंथी क्षेत्रों में उनका काफी दबदबा था। वे इन इलाकों की आवाज थे। उनकी लोकप्रियता के चलते साल 2018 में फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें ’30 अंडर 30′ लिस्ट में शामिल किया था।