---विज्ञापन---

दुनिया

‘ब्लैकआउट किया, 150 लड़ाकू विमान भेजे और…’, ट्रंप ने बताया वेनेजुएला में कैसे पूरा किया मादुरो अरेस्ट ऑपरेशन?

US Strike on Venezuela: वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की निगरानी में ही की गई थी और राष्ट्रपति ट्रंप ने अब खुद दुनिया को बताया कि उन्होंने ऑपरेशन पूरा करने के लिए प्लानिंग कैसे की? उन्होंने ऑपरेशन करने से पहले वेनेजुएला में इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन कर दिया था.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 7, 2026 07:39
US President Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की निगरानी में ही वेनेजुएला में कार्रवाई की गई है.

Venezueal Operation Story: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ 3 जनवरी 2026 की अलसुबह चलाए गए ऑपरेशन एबसॉल्यूट रिजॉल्व की कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन स्टार्ट करने से पहले पूरे वेनेजुएला की बिजली काट दी थी. कंप्लीट इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन और ब्लैकआउट किया था, फिर अमेरिकी सेना के 150 फाइटर जेट वेनेजुएला में घुसे थे. पहले से तय टारगेट्स पर हमला करके निकोलस मादुरो के घर पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया.

आम लोग नहीं थे अमेरिकी सेना का टारगेट

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान लोगों के घरों में कैंडल जल रही थी, लेकिन लाइट नहीं थी. ऊपर आसमान में फाइटर जेट मंडरा रहे थे और धमाके हो रहे थे तो लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकले, इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. अमेरिकी सेना को साफ-साफ शब्दों में समझाया गया था कि रिहायशी इलाकों और आम लोगों को निशाना नहीं बनाना है. आसमान में फाइटर जेट थे और जमीन पर सेना के जवान रास्ते साफ करते हुए मादुरो के घर की ओर बढ़ रहे थे.

इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन सबसे अच्छा ऑप्शन

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरे ऑपरेशन में अमेरिकी सेना का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिप वेनेजुएला के सिक्योरिटी गार्ड और सेना के जवान मारे गए. रणनीति के अनुसार, इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन सबसे अच्छा तरीका था, लोगों की जान बचाने का. बेहद शानदार और अविश्वसनीय ऑपरेशन था. अमेरिकी सेना सिर्फ मादुरो को लेने आई थी और पूरा ऑपरेशन सिर्फ तेल के लिए चलाया गया और अमेरिका सिर्फ तेल अपने पास रखेगा, वेनेजुएला पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है.

---विज्ञापन---

‘धरती के नरक’ में बंद हैं राष्ट्रपति मादुरो, जानिए क्यों बदनाम है अमेरिका की ये जेल?

वेनेजुएला का तेल अमेरिका के पास ही रहेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2016 में ही कह दिया था कि वेनेजुएला पर कार्रवाई करनी होगी और अगर उनके मेरे कार्यकाल में कार्रवाई होगी तो तेल अमेरिका के पास ही रहेगा. ऐसा हुआ और अब तेल अमेरिका ही रखेगा, वहां उत्पादन को लेकर नई व्यवस्थाएं बनाएगा. तेल कंपनियां पैसा खर्च करेंगी और तेल व्यापार करके रेवेन्यू कमाएंगी. हालांकि वेनेजुएला की नई सरकार अभी इसके लिए तैयार नहीं है, लेकिन उसे अमेरिका की शर्तें माननी ही होगी, नहीं तो कार्रवाई झेलेंगे.

First published on: Jan 07, 2026 06:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.