US Canada Adverirsement Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं, जहां वे कुआलाम्पुर में आसियान समिट में हिस्सा लेंगे. समिट में वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल सकते हैं, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से उनकी मुलाकात नहीं होगी. कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने से तो खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने इनकार किया है, क्योंकि वे टैरिफ पर विज्ञापन को लेकर कनाडा से नाराज हैं और उन्होंने कनार्ड के साथ होने वाली सभी व्यापार वार्ता भी रोक दी हैं.
Trump on Ontario running an anti-tariff ad: "That's dirty play. But I can play dirtier than they can." pic.twitter.com/wdkjPvG4PX
---विज्ञापन---— Aaron Rupar (@atrupar) October 25, 2025
विज्ञापन में टैरिफ को हानिकारक बताया
कनाडा में ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड के द्वारा 7.5 करोड़ डॉलर का एक विज्ञापन अभियान चलाया है, जिसमें रोनाल्ड रीगन के 1987 के ऑडियो का इस्तेमाल करके टैरिफ को अमेरिकी कामगारों और उपभोक्ताओं के लिए हानिकारक बताते हुए जागरूक किया गया. विज्ञापन डिस्पले होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए. वहीं रीगन फाउंडेशन ने विज्ञापन पर गलत एडिटिंग का आरोप लगाया, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने विज्ञान को बेइमानी बताते हुए कहा कि यह गंदा खेल है, लेकिन मैं उनसे भी ज्यादा गंदा खेल सकता हूं, यह सब जानते हैं.
BREAKING 🇨🇦🇺🇸 Donald Trump says ALL trade negotiations are terminated with Canada.
Why? Because we have horrible diplomacy and love self sabotage pic.twitter.com/1C29hkQrdP---विज्ञापन---— Jasmin Laine 🇨🇦 (@JasminLaine_) October 24, 2025
ट्रंप ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि क्या आसियान समिट में वे कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं उनसे मुलाकात की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने जो किया है, वह वाकई बेईमानी है. सुना है कि वे विज्ञापन हटा रहे हैं. वे इसे तुरंत हटा सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बता दें कि यह टिप्पणी विज्ञापन पर विवाद होने के बाद कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त करने की घोषणा के बाद आई है, जिससे अमेरिका और कनाडा के बीच आर्थिक संबंध टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं.
Reagan Library uploaded the full speech Ronald Reagan made on YouTube a long time ago. This is part of the very real speech Reagan made. Canada should sue Trump.pic.twitter.com/3CPHJRg1Pz
— Golden Geisha (@geisha_golden) October 24, 2025
Donald Trump is a lair. Lied about the East Wing, Jan 6, Epstein Files, never Trust Trump.
रीगन फाउंडेशन ने विज्ञापन को फर्जी बताया
अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने विज्ञापन को धोखा बताया है. कनाडा पर धोखाधड़ी करके रोनाल्ड रीगन के ऑडियो को विज्ञापन में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और ऑडियो को फर्जी बताया. फाउंडेशन ने कहा कि रोनाल्ड रीगन के किसी वीडियो को एडिट करके किसी और के ऑडियो को जोड़कर टैरिफ को लेकर नकारात्मक बातें की गई हैं. विज्ञापन करीब 75000 डॉलर का था और कनाडा ने ऐसा विज्ञान अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के टैरिफ पर फैसलों में दखल देने के लिए किया.










