---विज्ञापन---

US Capitol Violence: अमेरिकी संसद पर हुए हमले में जांच समिति ने डॉनाल्ड ट्रंप को माना जिम्मेदार

US Capitol Violence: अमेरिकी संसद पर हुए हमले में जांच समिति ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोह भड़काने और सरकार को धोखा देने के मामले में ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलेगा। कहा जा रहा है कि अमेरिकी कांग्रेस अपनी जांच को निष्कर्षों के साथ अंतिम रिपोर्ट बुधवार को जारी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 23, 2022 12:59
Share :
Donald Trump

US Capitol Violence: अमेरिकी संसद पर हुए हमले में जांच समिति ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोह भड़काने और सरकार को धोखा देने के मामले में ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलेगा। कहा जा रहा है कि अमेरिकी कांग्रेस अपनी जांच को निष्कर्षों के साथ अंतिम रिपोर्ट बुधवार को जारी करेगी।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जांच समिति की सिफारिश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले को फेक बताया है। ट्रंप ने कहा कि जांच के लिए गठित समिति अपनी झूठी और पक्षपात करने वाली रिपोर्ट को पहले ही जारी कर चुकी है। मुझ पर मुकदमा चलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि पहले भी मुझ पर 2 बार महाभियोग लगाने की कोशिश हुई।

---विज्ञापन---

6 जनवरी 2021 को हुई थी हिंसा

बता दें कि वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी संसद भवन के परिसर के बाहर 6 जनवरी 2021 को हिंसा हुई थी। मामले की जांच में जुटी समिति ने सोमवार को अंतिम सुनवाई की। जांच पैनल की उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि कैपिटल हिल घटना के दौरान ट्रंप हस्तक्षेप कर इसे रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल हिल घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

और पढ़िए –पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जोरदार धमाका, विस्फोट में 13 लोग घायल

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच समिति ने सोमवार को अंतिम सुनवाई की जिसमें हिंसा में ट्रंप की भूमिका को लेकर जांच समिति की रिपोर्ट को रखा गया। कहा जा रहा है कि अब अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड आरोप तय करने के निर्णयों पर अंतिम सुनवाई करेंगे।

और पढ़िए –क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए?’ Elon Musk के पोल के नतीजे आए, जानें यूजर्स ने क्या कहा

डेढ़ साल तक चली जांच, ऐसे तैयारी की रिपोर्ट

जनवरी 2021 में अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद मामले की जांच करीब 18 महीने तक चली। इस दौरान 1000 से अधिक इंटरव्यू, ईमेल, टेक्स्ट, फोन रिकॉर्ड समेत अन्य दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। इस पूरी रिपोर्ट को बुधवार को जारी की जाएगी।

6 जनवरी 2021 को क्या हुआ था?

हजारों की संख्या में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने 6 जनवरी, 2021 को वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल पर धावा बोला था। घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए थे जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। हमलावरों ने 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट की पुष्टि की प्रक्रिया में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित किया था।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 20, 2022 09:30 AM
संबंधित खबरें