Gaza Peace Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि गाजा में कत्लेआम रुक गया और जिंदगी-खुशियां लौट आईं. शुक्र है, इजरायल और हमास की जंग खत्म हुई. अब गाजा पट्टी को फिर से बसाएंगे और आतंकवाद मुक्त शहर बनाकर पूरी दुनिया के सामने पेश करेंगे. इजरायल और हमास दोनों युद्धविराम का ऐलान कर चुके हैं. गाजा शांति समझौते पर दोनों के साइन हो चुके हैं. इजिप्ट में शिखर सम्मेलन में ऑफिशियली इसे लागू किया जाएगा.
#WATCH | During a Press Gaggle on Air Force One, US President Donald Trump says, "…We are gonna make everybody happy…Everybody is happy, whether it's Jewish or Muslim or the Arab countries…We are going to Egypt after Israel and we are going to meet all of the leaders of the… https://t.co/yOyWE3quzu pic.twitter.com/kz3obvaZzM
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2025
शिखर सम्मेलन में आएंगे 20 से ज्यादा देश
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले इजरायल गए हैं, जहां वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे. फिर इजिप्ट जाएंगे, जहां वे गाजा शांति समझौता शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली समेत 20 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह शर्म अल-शेख में होने वाले गाजा शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिएरो पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन भारत की ओर से कीर्तिवर्धन सिंह को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
#WATCH | "…I settled a few of the wars just based on tariffs. For example, between India and Pakistan, I said, if you guys want to fight a war and you have nuclear weapons. I am going to put big tariffs on you both, like 100 per cent, 150 per cent, and 200 per cent…I said I… https://t.co/UejAFkcB0H pic.twitter.com/B5Zb7AjYTU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2025
ट्रंप ने पत्रकारों को बताया यात्रा का मकसद
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल जाते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में शांति स्थापित करना और मध्य पूर्व के नेताओं को इसके लिए एकजुट करना ही उनका मकसद है. सबको खुश करेंगे और सभी खुश हैं, चाहे वह यहूदी हो, मुस्लिम हो या अरब देश हो, सभी खुश हैं. इजरायल के बाद मिस्र जाऊंगा, जहां कई शक्तिशाली और बड़े देशों, अमीर देशों के नेताओं से मिलूंगा. इन देशों के सहयोग से ही गाजा में नरसंहार खत्म करने में कामयाब हुआ हूं. इजरायल और हमास की जंग रुकवा पाया हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.
#WATCH | On being asked whether the war between Israel and Hamas is over, US President Donald Trump says, "The war is over…"
— ANI (@ANI) October 12, 2025
On being asked if he is confident that the ceasefire deal between Israel and Hamas is going to hold, he says, "I think it is going to hold. There are a… pic.twitter.com/CQuSoYRuKp
ट्रंप ने खुद बनाई 21 सूत्रीय गाजा शांति योजना
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 21 सूत्रीय गाजा शांति योजना बनाई थी, जिसमें गाजा से इजरायली सेना की वापसी, हमास का खात्मा, हमास का निरस्त्रीकरण, बंधकों की रिहाई और गाजा के पुनर्वास समेत कई प्रस्ताव थे. राष्ट्रपति ट्रंप का अल्टीमेटम मिलने के बाद हमास घुटनों पर आया और युद्धविराम के लिए राजी हुआ. इजिप्ट में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता हुई और पहले चरण की योजना पर साइन हुए, जिसके बाद युद्धविराम का पहला चरण लागू हुआ.
हमास इस योजना के तहत रिहा करेगा बंधक
बता दें कि हमास की कैद में रह रहे इजरायली बंधकों की रिहाई 3 अलग-अलग समूहों में होगी. हमास द्वारा इन बंधकों को इंटरनेशनल रेड क्रॉस की मदद से छोड़ा जाएगा. पहले 2 समूहों की रिहाई सुबह 8 बजे (10.30 भारतीय समयानुसार) और तीसरे समूह की रिहाई 9 बजे होगी. 20 जीवित इजरायली बंधकों की रिहाई की तैयारी है. बंधकों को गाजा सिटी, सेंट्रल गाजा और खान यूनिस के 3 पॉइंट्स से रेड क्रॉस अधिकारी रिसीव करेंगे.
बंधकों को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के हवाले किया जाएगा और रिहाई के बाद बंधकों को गाजा बॉर्डर पर शुरुआती डॉक्टरी जांच के लिए इजरायली सैन्य बेस ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद होंगे. इस सौदे के तहत आज ही इजरायल लगभग 2000 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.