Trump Responds Epstein Email Case: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन के ईमेल के जरिए किए गए दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने एपस्टीन के द्वारा किए गए गलत कामों में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया और अपने ऊपर लगे आरोपों को डेमोक्रेटिक पार्टी की साजिश करार दिया. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर ईमेल के जरिए किए डेमोक्रेट्स के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वे शटडाउन समेत कई मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए गड़े मुर्दें उखाड़ रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या लिखा पोस्ट में?
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग जेफरी एपस्टीन के मामले को फिर से उठाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे शटडाउन और कई अन्य मुद्दों पर अपनी नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. केवल बुरा, गलत या मूर्ख रिपब्लिकन ही डेमोक्रेट्स के जाल में फंस सकता है. डेमोक्रेट्स की वजह से शटडाउन लगा और उन्होंने ही लोगों के जीवन को खतरे में डालकर देश को 1.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचाया है. उन्हें इसकी उचित कीमत चुकानी चाहिए.
If Donald Trump had sex with a minor, he should not be President of the United States.
— Maine (@TheMaineWonk) November 12, 2025
That is all. pic.twitter.com/d1afYfsRlQ
क्या दावा हुआ है ईमेल को लेकर?
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने जेफरी एपस्टीन के कुछ ईमेल जारी किए, जिनके आधार पर दावा किया गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक पीड़िता के साथ उसके घर पर कई घंटे बिताए थे. ट्रंप कई पीड़ित लड़कियों के बारे में जानकारी रखते हैं और पीड़िताओं में कई नाबालिग लड़किया हैं. हाउस ओवरसाइट कमेटी ने सोशल नेटवर्किंग साइट X हैंडल पर ईमेल को अपलोड किया था, जिनका आदान-प्रदान जेफरी एपस्टीन, गिसलेन मैक्सवेल और माइकल वॉल्फ के बीच हुआ था. वहीं इन ईमेल में डोनाल्ड ट्रंप के नाम का भी जिक्र किया गया है.
Dirty Donald pic.twitter.com/ZoaaJH8y3E
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) November 12, 2025
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
बता दें कि जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ भी गलत नहीं किया है. डेमोक्रेट्स पर पीड़िता का नाम हटाकर ईमेल जारी किए हैं. पीड़िता का नाम वर्जीनिया गिफ्रे था, जिसने सुसाइड कर ली थी और मरने के बाद जारी हुए उनके संस्मरण में मेंशन था कि डोनाल्ड ट्रंप उनके मित्र थे और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. ईमेल के तथ्य यह साबित नहीं करते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कोई गलत काम किया है. उन्हें जानबूझकर इस मामले में परेशान किया जा रहा है.










