---विज्ञापन---

दुनिया

‘PM मोदी मेरे बेस्ट फ्रेंड और India महान देश’, ट्रंप ने पाकिस्तान के सामने भारत की तारीफ में पढ़े कसीदे

Gaza Peace Summit: इजिप्ट में हुए गाजा शांति सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ें. उन्होंने जहां भारत को महान देश और प्रधानमंत्री मोदी को अपना बेस्ट फ्रेंड कहा, वहीं शहबाज शरीफ को जेंटलमेंट बताते हुए भारत से युद्ध रोकने वाला बताया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 14, 2025 08:31
Gaza Peace Summit | Donald Trump | Shahbaz Sharif
शांति सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में शांति समझौते का ऐलान किया.

Donald Trump Praised PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजिप्ट में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के सामने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को एक महान देश बताया और प्रधानमंत्री मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र कहा. यह बातें उन्होंने इजिप्ट के शर्म अल-शेख में गाजा शांति सम्मेलन के दौरान सोमवार को कहीं और उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते होंगे और दोनों एक साथ अच्छे से रहेंगे. भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छी प्रगति कर रहा है.

ट्रंप की तारीफ में क्या बोले शहबाज शरीफ?

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए हदें पार कर दीं. उनकी स्पीच में साफ दिखा कि शहबाज शरीफ अमेरिकी प्रशासन को खुश रखने और भारत से मिली हार को छुपाने के लिए ट्रंप की महत्वाकांक्षा को बढ़ा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर दिया. शहबाज शरीफ ने कहा कि आज के दौर में शांति के सबसे बड़े नेता ट्रंप हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका को अपने कूटनीतिक प्रयासों से खत्म किया. गाजा संकट को संभालने में भी ट्रंप की भूमिका ऐतिहासिक है.

टैरिफ की धमकी देकर युद्ध रुकवाने का दावा

बता दें कि भारत और पाकिस्तान को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी इजरायल के लिए रवाना होने से पहले दी गई टिप्पणी के बाद आई. उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म करने के लिए टैरिफ और व्यापार डील नहीं करने की धमकी का इस्तेमाल किया. भारत और पाकिस्तान को साफ कह दिया था कि अगर वे युद्ध करेंगे तो दोनों को टैरिफ का प्रकोप झेलना पड़ा. अमेरिका दोनों देशों के साथ कोई ट्रेड डील नहीं करेगा. अगर आप दोनों युद्ध लड़ना चाहते हैं और अगर दोनों एक दूसरे के खिलाफ परमाणु हथियार इस्तेमाल करते हैं तो अमेरिका का सामान करने को तैयार रहें.

क्या था इजिप्ट में हुआ गाजा शांति शिखर सम्मेलन?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में इजरायल और हमास में सीजफायर कराया है. गाजा को लेकर इजरायल और हमास में शांति समझौता कराया है. ट्रंप खुद गाजा में शांति स्थापना और गाजा के पुनर्वास की निगरानी कर रहे हैं. उनके प्रयासों से ही हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा किया और इजरायल ने फिलीस्तीनी बंधकों को रिहा किया. राष्ट्रपति ट्रंप गाजा शांति योजना पर साइन कर चुके हैं और भारत समेत दुनियाभर के करीब 20 देशों ने उनका समर्थन किया है.

First published on: Oct 14, 2025 08:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.