---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप और पाक पीएम शहबाज शरीफ की हो सकती है मुलाकात, न्यूयॉर्क में UNGA के दौरान होगी बातचीत

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र 2025 के दौरान न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसीम मुनीर भी शरीक हो सकते हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. मुनीर पहले ही अमेरिका में ट्रंप द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हो चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 16, 2025 23:37

Pak PM Shehbaz Sharif To Meet Trump: यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की जल्द मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान हो सकती है. पाक पीएम 26 सितंबर को UNGA में अपना भाषण देंगे, इसके बाद दोनों की अलग से मुलाकात की संभावना है. इस दौरान आसीमन मुनीर भी मौजूद रह सकते हैं.

फील्ड मार्शल मुनीर भी रहेंगे मौजूद

 जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिए जाने के बाद से वह द्विपक्षीय वार्ताओं में सक्रिय रूप से शरीफ के साथ रहे हैं. मुनीर को यह पद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दिया गया, इस दौरान पाकिस्तान के अंदर बहावलपुर और मुरीदके में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था.

---विज्ञापन---

इससे कुछ महीने पहले ही मुनीर अमेरिका पहुंचे थे और ट्रंप द्वारा आयोजित डिनर में भी शामिल हुए थे. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुनीर से मिलकर उन्हें सम्मानित महसूस हुआ और दोनों के बीच ईरान-इजराइल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति पर बातचीत हुई है.

ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि अमेरिका ईरान पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. जब ट्रंप और मुनीर की बैठक हुई थी तब विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मध्य पूर्व के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ भी मौजूद थे. मुनीर के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: कतर पर इजराइल के हमले का मोसाद ने किया था विरोध, हमास को लेकर क्या बोली खुफिया एजेंसी?

रविवार को उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, जिसके दौरान उन्होंने पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने तथा सहयोग के बहुमुखी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमित जताई. डार ने जुलाई में रुबियो से मुलाकात की थी और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, अर्थव्यवस्था, निवेश, आतंकवाद-निरोध और क्षेत्रीय शांति में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की थी।.

First published on: Sep 16, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.