---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप बनाएंगे नई टास्क फोर्स, आज साइन करेंगे एग्जीक्यूटिव ऑर्डर; ओलंपिक से है कनेक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक की तैयारियों के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं, जिसके तहत एक विशेष ओलंपिक टास्क फोर्स का गठन होगा। इस टास्क फोर्स का उद्देश्य सुरक्षा और आयोजन प्रबंधन को मजबूत बनाना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 5, 2025 08:38
Donald Trump
Photo Credit- X

2028 के समर ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह आदेश ओलंपिक खेलों से संबंधित सुरक्षा और इससे जुड़े मामलों को संभालने के लिए व्हाइट हाउस ओलंपिक टास्क फोर्स के गठन से जुड़ा होगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने लॉस एंजेलिस में 2028 समर ओलंपिक की मेजबानी के लिए अमेरिका की बोली को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राष्ट्रपति इस आयोजन को “इतिहास में सबसे रोमांचक और यादगार” बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल में आयोजित होने वाले इस वैश्विक खेल आयोजन की देखरेख करना, खुद के लिए एक बड़ा सम्मान मानते हैं। बता दें कि ट्रम्प अमेरिका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल के आयोजनों को लेकर उत्साही रहे हैं। उन्होंने ओलंपिक और 2026 फीफा वर्ल्ड कप दोनों को लेकर खुशी जताई है।

ट्रम्प ने इस वर्ष की शुरुआत में विश्व कप के लिए एक अन्य टास्क फोर्स का गठन किया था, जो अगले वर्ष अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा। इसकी देखरेख के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सबसे करीबी सहयोगियों में से एक, न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर रूडी गिउलिआनी के बेटे एंड्रयू गिउलिआनी को निदेशक नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें : ट्रंप भारत को ही क्यों दे रहे धमकी? चीन भी तो खरीद रहा रूस से तेल, अमेरिका के दोहरे चेहरे पर उठे सवाल

ओलंपिक टास्क फोर्स क्या करेगी?

यह टास्क फोर्स सरकार के विभागों और एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए बनाई जा रही है, जिससे विश्व कप और फीफा क्लब विश्व कप के आयोजन में सहायता मिल सके। उम्मीद जताई जा रही है कि ओलंपिक और विश्व कप दोनों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने वाले हैं।

First published on: Aug 05, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें