---विज्ञापन---

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को आतंकी कहा, शिक्षा विभाग बंद करेंगे! मस्क के साथ इंटरव्यू की बड़ी बातें

Donald Trump Interview with Elon Musk: ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन को सलाह दी थी कि यूक्रेन पर हमला मत करो। आप नहीं जीत सकते। इस पर पुतिन ने ट्रंप को जवाब दिया था कि कोई रास्ता नहीं बचा है। फिर ट्रंप ने जवाब दिया था कि रास्ता है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Aug 13, 2024 12:27
Share :
एलन मस्क लंबे समय से ट्रंप का समर्थन करते रहे हैं।
एलन मस्क लंबे समय से ट्रंप का समर्थन करते रहे हैं।

Donald Trump Interview with Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर धमाकेदार वापसी की है। ट्रंप ने ट्विटर के मालिक और अपने समर्थक एलन मस्क को लाइव इंटरव्यू दिया है। मस्क ने दावा किया कि इंटरव्यू को रोकने के लिए साइबर अटैक हुए और इसके चलते इसमें तमाम तकनीकी दिक्कतें आईं। मस्क के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने पेन्नसिल्वेनिया में अपने ऊपर हुए हमले, जो बाइडन, कमला हैरिस की उम्मीदवारी और क्लाइमेट चेंज पर की। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिका के एजुकेशन डिपार्टमेंट को खत्म करने की भी बात की और कहा कि एजुकेशन स्टेट का विषय होना चाहिए। पढ़िए मस्क के साथ ट्रंप के इंटरव्यू की बड़ी बातें –

पेन्नसिल्वेनिया हमला

पेन्नसिल्वेनिया हमले के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि बुलेट मेरे कान के पास से निकल गई। ये एक बुरा अनुभव था। वहीं स्नाइपर टीम के रेस्पांस के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि सीक्रेट सर्विस का स्नाइपर क्लोज कॉल से अंजान था। लिहाजा उन्हें अपनी कैप हटानी पड़ी। ट्रंप ने कहा कि ये चमत्कार ही था कि हमले के दौरान उनके समर्थक शांत बैठे रहे और बंदूक की आवाज सुनने के बाद भी खामोश रहे।

---विज्ञापन---

बाइडन की नाम वापसी को ट्रंप ने तख्तापलट कहा

एक्स पर मस्क के साथ इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से जो बाइडन का नाम वापस लेना दरअसल तख्तापलट था। 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि मैंने डिबेट में जो बाइडन को बुरी तरह हरा दिया था। उन्हें रेस से बाहर होना पड़ा। ये सर्वकालिक महान डिबेट थी। बाइडन का नाम वापस लेना दरअसल तख्तापलट था।

ये भी पढ़ेंः ’12 दिन तक बिना सोए लाइवस्ट्रीम करता रहा यूट्यूबर…’, उधर लोकेशन ट्रेस करते रहे फैंस, जानें मामला

---विज्ञापन---

हैरिस और टिम व़ॉल्ज पर हमला

मिन्नेसोटा के गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि स्कूलों में लड़कों के बॉथरूम में टैम्पून रखे जा रहे हैं। दरअसल मिन्नेसोटा के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए टैम्पून उपलब्ध कराए जाते हैं। ट्रंप ने कहा कि लड़कों के बॉथरूम में टैम्पून रखे जाने के कानून पर टिम वॉल्ज ने हस्ताक्षर किए थे। पिछले साल जो कानून पारित हुआ था उसमें यह मेंशन नहीं किया गया था कि किस बॉथरूम में टैम्पून रखना है। मिन्नेसोटा के इस कानून का रिपब्लिकन पार्टी ने जबरदस्त विरोध किया था। विरोध स्वरूप रिपब्लिकन पार्टी ने वॉल्ज को टैम्पून टिम निकनेम दिया था।

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को आतंकी कहा

मस्क के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को कट्टरपंथी करार देते हुए आतंकी कह डाला। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे अवैध प्रवासियों को जल्द से जल्द खत्म करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने उम्मीद जताई कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव पारदर्शी तरीके से होंगे। ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को फेक करार दिया और कहा कि बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी सीमा पार करके अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अफ्रीका, एशिया और मिडिल ईस्ट के साथ अन्य देशों से 5-6 करोड़ अवैध प्रवासी सीमा पार करके अमेरिका आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः रोजाना 6 सेकंड की Kiss करेगी आपके र‍िश्‍ते को मजबूत, 30 हजार लोगों पर हुई स्टडी; सामने आए चौंकाने वाले फैक्ट

यूक्रेन संकट के लिए बाइडन जिम्मेदार

इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन संकट के लिए जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन के साथ उनका रिश्ता इस संकट को टाल सकता था। ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन को चेताया था कि यूक्रेन पर हमला मत करो, लेकिन एलन मस्क ने ट्रंप के दावे को चैलेंज नहीं किया। ट्रंप ने अमेरिका की विदेश नीति के लिए बाइडन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।

पुतिन से बातचीत का किस्सा सुनाया

मस्क के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने दोहराया कि व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन के साथ उनके बड़े अच्छे रिश्ते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा अमेरिकी लीडरशिप पर दोनों नेताओं को विश्वास नहीं है। ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन को सलाह दी थी कि यूक्रेन पर हमला मत करो। आप नहीं जीत सकते। इस पर पुतिन ने ट्रंप को जवाब दिया था कि कोई रास्ता नहीं बचा है। इस पर ट्रंप ने कहा था कि रास्ता है।

‘क्लाइमेट चेंज नहीं न्यूक्लियर वॉर्मिंग’

क्लाइमेट चेंज से जुड़े एलन मस्क के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि असली खतरा ग्लोबल वॉर्मिंग नहीं बल्कि न्यूक्लियर वॉर्मिंग है। दरअसल क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर ट्रंप और मस्क के बीच थोड़े मतभेद देखने को मिले। मस्क का जोर ग्लोबल वॉर्मिंग, समुद्र के बढ़ते जलस्तर और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस करने पर था, जोकि डेमोक्रेटिक पार्टी के स्टैंड से मिलता है। इस पर ट्रंप ने बातचीत का रुख बदल दिया और कहा कि असली खतरा ग्लोबल वॉर्मिंग नहीं, बल्कि न्यूक्लियर वॉर्मिंग है। मस्क ने इस पर हंसे तो ट्रंप ने कहा नहीं, सही बात है।

ट्रंप ने गलत आंकड़ा देते हुए कहा कि पांच देशों के पास परमाणु क्षमता है, जबकि नौ देशों के पास परमाणु क्षमता है। ये देश हैं अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, फ्रांस, रूस, चीन, पाकिस्तान, भारत और उत्तर कोरिया।

‘रिकॉर्ड संख्या में लोगों को वापस भेजेंगे’

ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना करते हुए कहा कि सीमा पर खतरे बढ़ गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर कमला हैरिस ने कोई काम नहीं किया है। ट्रंप ने दलील दी कि हैरिस सीमा पर दीवार नहीं बनाना चाहती हैं, फिर दावा किया कि हैरिस की कोशिश ट्रंप से ज्यादा ट्रंप बनने की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को वापस प्रत्यर्पित करना होगा। बता दें कि अमेरिकी चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा छाया हुआ है।

 

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Aug 13, 2024 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें