Donald Trump Health Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्र का असर उनके शरीर पर दिखने लगा है। क्योंकि ट्रंप के हाथों और पैरों के निचले हिस्सों में सूजन है, जिसके चलते उनकी हेल्थ को लेकर चर्चा थी, लेकिन व्हाइट हाउस ने लोगों की शंकाओं को दूर करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का हेल्थ अपडेट जारी किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ट कराए हैं, जिनकी रिपोर्ट नॉर्मल है। हाथों और पैरों में सूजन नसों में प्रॉब्लम के कारण है, जो उम्र के साथ हो जाती है। वैसे राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत बिल्कुल ठीक है।
यह भी पढ़ें:टैरिफ वॉर या डील डिप्लोमेसी? ट्रंप ने भारत को लेकर दिए नए संकेत; जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा…
वायरल हुई थीं ट्रंप की 2 तस्वीरें
दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप की 2 तस्वीरें वायरल हुई थीं। एक तस्वीर में उनके हाथों में सूजन नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर में उनकी टांगों के निचले हिस्से में सूजन है। इन 2 तस्वीरों को देखकर ट्रंप की हेल्थ को लेकर चिंता जताई जाने लगी थी, लेकिन व्हाइट हाउस ने चिंता पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल स्वस्थ हैं। वहीं कैरोलिना लेविट के बयान के बाद अमेरिकी नौसेना के अधिकारी और ट्रंप के मेडिकल एक्सपर्ट शॉन बारबेला का भी बयान आया कि राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों और पैरों का अल्ट्रासाउंड किया।
नसों में खून का प्रवाह हुआ बाधित
शॉन बारबेला ने बताया कि उनमें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी का पता चला है, जिसमें पैरों की नसों में खून का प्रवाह बाधित होता है। नसें खून को दिल तक पहुंचाने में ठीक से काम नहीं करतीं, जिसके कारण पैरों में सूजन आ जाती है और कभी-कभी दर्द भी हो सकता है। यह आम बीमारी है, जो 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अकसर हो जाती है। राष्ट्रपति ट्रंप का फुल मेडिकल चेकअप किया गया है। उन्हें इसके अलावा कोई समस्या नहीं है। वजन घटाने, व्यायाम करने, पैरों को ऊंचा रखने या कम्प्रेशन सॉक्स पहनने से और कुछ दवाइयां लेने से समस्या दूर हो सकती है।
यह भी पढ़ें:पुतिन को ट्रंप का तगड़ा झटका, यूक्रेन के समर्थन में रूस के खिलाफ US प्रेसिडेंट ने किए 2 बड़े ऐलान
ट्रंप पहले भी हो चुके हैं बीमार
बता दें कि साल 2020 में ट्रंप को कोरोना हो गया था। उन्हें वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। कोरोना होने से उनका ब्लड ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था और फेफड़ों में भी प्रॉब्लम हुई थी। उन्हें दिल की बीमारी और हाई कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम है। साल 2024 में उनकी कोलोनोस्कोपी में डायवर्टिकुलोसिस और एक सौम्य कोलन पॉलिप मिला था। उनकी स्किन सूरज की तपन से डैमेज होती है, जिसके लिए वे मोमेटासोन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।