Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव 2020 में धांधली होने का आरोप लगाया है और इसे अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने मेल इन वोटिंग का ट्रेंड खत्म करने अपील करते हुए वोटर ID कार्ड अनिवार्य करने की मांग की. साथ ही कैलिफोर्निया के प्रपोजल की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि अगर अब जांच नहीं की गई तो भविष्य में और बड़े लेवल पर घोटाला हो सकता है.
यह भी पढ़ें: US नेवी का हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट क्रैश, दक्षिण चीन सागर में हुआ हादसा, नौसेना के 5 अफसर घायल
ट्रंप ने लिखी ट्रुथ सोशल अकाउंट पोस्ट
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में इतने बड़े लेवल पर धांधली हुई थी कि यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैंडल है. धांधली के कारण ही एक बेवकूफ आदमी दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया. अगर इसे NBA जुआ घोटाला का जाए तो गलत नहीं होगा. उम्मीद है कि न्यायिक विभाग इस घोटाले की जांच को आगे बढ़ाएगा और किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मध्यावधि चुनाव में भी ऐसी धांधली हो सकती है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का कनाडा को झटका, विज्ञापन विवाद के चलते लगाया 10% एक्स्ट्रा टैरिफ, व्यापार वार्ता भी कैंसिल
खारिज हो चुके हैं ट्रंप के सभी दावे
बता दें कि साल 2020 का राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप हार गए थे और जो बाइडेन राष्ट्रपति बने थे. चुनाव खत्म होने के बाद ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि चुनाव में धांधली के कारण वे हारे थे, लेकिन चुनाव अधिकारियों और अदालतों ने उनके दावे को सिरे से खारिज किया है. ट्रंप ने वोटिंग मशीनों में हेरफेर का आरोप लगाया. मेल-इन बैलट्स की चोरी और मृत लोगों के नाम पर वोटिंग होने का दावा किया. दावे से जुड़े 60 से ज्यादा केस सबूतों के अभाव में खारिज हो चुके हैं. DOJ-CISA जैसी सरकारी एजेंसियों भी कह चुकी हैं कि 2020 के चुनाव सबसे सुरक्षित चुनाव थे, लेकिन ट्रंप अपने दावे से पीछे नहीं हट रहे.










