---विज्ञापन---

दुनिया

‘भारत से संबंध टूटे तो US के लिए होगी मुसीबत’, ट्रंप के सांसद ने क्यों दिया ऐसा बयान? पाकिस्तान का भी आया जिक्र

US India Relations: भारत और अमेरिका के संबंधों पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है और भारतीय ही नहीं, अमेरिका के लोग भी दोनों देशों को एक दूसरे के लिए जरूरी मानते हैं. इसी संदर्भ में एक बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पार्टी के नेता और कांग्रेस सांसद ने दिया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का भी जिक्र किया.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 18, 2026 09:17
Donald Trump | PM Modi | US India Relations
अमेरिका और भारत के संबंधों पर पूरी दुनिया की नजर रहती है.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

US-India Relations: अमेरिकी कांग्रेस के सांसद और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य रिच मैककॉर्मिक ने भारत और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत विकसित हो रहा है और खुद को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है. भारत का ‘मध्यम वर्ग’ विश्व बाजार पर प्रभाव डाल रहा है. भारत ही अमेरिका के लिए निवेश लेकर आता है. भारत कई क्षेत्रों में प्रतिभाओं का धनी भी है और वहां से न केवल प्रोडक्ट, बल्कि प्रतिभाएं भी निर्यात होती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘धमकियां बर्दाश्त नहीं, हम डरने वाले नहीं’, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर फ्रांस और ब्रिटेन ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

पाकिस्तान नहीं करता अमेरिका में इन्वेस्ट

अमेरिकी सांसद मैककॉर्मिक ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत इन्वेस्टमेंट का सोर्स है, लेकिन पाकिस्तान न तो अमेरिका में इन्वेस्टमेंट लाता है और न ही अमेरिका कभी पाकिस्तान में इन्वेस्ट करता है. सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान 3 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन आप कभी उस देश को अमेरिका में इन्वेस्टमेंट लाते हुए नहीं देखेंगे. भारत न केवल इन्वेस्टमेंट लेता है, बल्कि अमेरिका में इन्वेस्टमेंट लाता भी है.

अमेरिका से भारत की दूरी कतई ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिभाओं से अमेरिका की कंपनियां चलती हैं. भारत के उत्पादों से अमेरिका के बाजार विकसित होते हैं. अगर अमेरिका ने भारत जैसे देश को खुद से दूर धकेल दिया तो देश को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. अगर अमेरिका ने भारतीयों की मित्रता को स्वीकार किया और करता है तो अमेरिका में शांति और समृद्धि आएगी. अगर भारत को अमेरिका ने खुद से अलग-थलग कर दिया तो यह पूरे अमेरिका के लिए बड़ी मुसीबत होगी. आर्थिक नुकसान हो सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हम युद्ध नहीं चाहते’, खामेनेई ने ट्रंप पर फोड़ा ठीकरा; अमेरिका को बताया ईरान ‘निगलने’ का भूखा

अभी अमेरिका-भारत के संबंधों में है तनाव

बता दें कि कांग्रेस सांसद का यह बयान उस समय आया है, जब व्यापार और शुल्क को लेकर अमेरिका और भारत के संबंधों में तनाव चल रहा है. डेमोक्रेटिक सांसद अमी बेरा ने कांग्रेस सांसद रिच की बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हालांकि दोनों देशों में मतभेद चल रहा हैं, फिर भी दोनों देश लंबे समय तक चलने वाली रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. मतभेदों के बावजूद सहयोग का रणनीतिक तर्क सर्वोपरि है और दोनों देश मिलकर दीर्घकालिक रणनीति अपना रहे हैं.

First published on: Jan 18, 2026 08:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.