---विज्ञापन---

दुनिया

‘मैंने ही रुकवाया युद्ध, I Love Pakistan’, भारत-पाकिस्तान तनाव पर फिर बोले ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोक दिया। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत का जिक्र करते हुए दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के लिए हम तैयार हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 18, 2025 22:31
Donald Trump | PM Modi | India Pakistan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद एक बार फिर US राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का श्रेय लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। अब हम उनके साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने युद्ध रोक दिया। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम पीएम मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर से मुलाकात

उन्होंने आगे कहा कि मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रोक दिया। इस व्यक्ति (असीम मुनीर) ने पाकिस्तान की तरफ से और पीएम मोदी ने भारत की तरफ से इसे रोकने में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई। दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं, उन्हें रोकना होगा। मैंने दो प्रमुख परमाणु राष्ट्रों के बीच युद्ध रोक दिया।

ट्रंप से बातचीत में क्या बोले थे ट्रंप?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के साथ 35 मिनट तक फोन पर बात हुई है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से सीधे तौर पर कहा कि “किसी भी समय, किसी भी स्तर पर, भारत-अमेरिका व्यापार सौदे या भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका द्वारा मध्यस्थता जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई”।

यह भी पढ़ें : ‘आप जैसा बनना चाहती हूं…’, पीएम मोदी से मेलोनी ने कह दी मन की बात

ट्रंप से हुई बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा गया कि सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के मौजूदा चैनलों के माध्यम से और पाकिस्तान के अनुरोध पर सीधे चर्चा हुई थी। भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है, और न ही करेगा और न ही कभी स्वीकार करेगा ।

First published on: Jun 18, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें