---विज्ञापन---

दुनिया

‘8 युद्ध रुकवा दिए, मैं वहां जाने की करूंगा कोशिश’, हमास-इजराइल शांति वार्ता सफल होने पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि गाजा में युद्ध समाप्त हो गया है और इजराइल-हमास के बीच स्थायी शांति समझौता हो गया है. ट्रंप ने कहा कि यह मध्य पूर्व में एक ऐतिहासिक सफलता है, जिसके बारे में लोग कहते थे कि यह कभी संभव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कर ली गई है और जल्द ही मिस्र में औपचारिक हस्ताक्षर होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 9, 2025 23:32
Donald Trump
गाजा शांति वार्ता पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान

इजराइल और हमास के बीच शांति समझौता स्थापित करने के लिए दोनों को राजी करने लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कल रात हम मध्य पूर्व में एक महत्वपूर्ण सफलता पर पहुंचे, जिसके बारे में लोग कहते थे कि यह कभी नहीं होगा. हमने गाजा में युद्ध समाप्त कर दिया है और मुझे लगता है कि यह एक स्थायी शांति होगी.

ट्रंप ने कहा कि हमने सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कर ली है और उन्हें सोमवार या मंगलवार को रिहा कर दिया जाना चाहिए. यह एक जटिल प्रक्रिया है, मैं वहां जाने की कोशिश करूंगा. हम वहां पहुंचने की कोशिश करेंगे. हम समय पर, सटीक समय पर काम कर रहे हैं. हम मिस्र जाएंगे, जहां हम एक हस्ताक्षर करेंगे. मेरे प्रतिनिधित्व में एक हस्ताक्षर पहले ही हो चुका है, लेकिन हम एक आधिकारिक हस्ताक्षर करने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने सात युद्ध या बड़े संघर्ष लेकिन युद्धों को सुलझाया है और यह आठवां युद्ध है. मुझे लगता था कि इनमें से शायद सबसे तेज रूस-यूक्रेन युद्ध होगा. इस बीच, वे हर हफ्ते लगभग 7,000 लोगों को खो रहे हैं, और यह बहुत बुरा लगता है. वह युद्ध कभी नहीं होना चाहिए था. अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो ऐसा कभी नहीं होता.

गाजा शांति समझौते पर अहमस और इजराइल की सहमति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की है. ट्रंप से बात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी. व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की.

यह भी पढ़ें: इजराइल और हमास ने गाजा पीस प्लान पर किए साइन, सभी बंधक होंगे रिहा, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

इजराइल प्रधानमंत्री से फोन पर बात कार्नर के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन करके गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की शांति योजना के अंतर्गत हुई प्रगति पर बधाई दी. हम बंधकों की रिहाई के समझौते और गाजा निवासियों को मानवीय सहायता में वृद्धि का स्वागत करते हैं. मैंने दोहराया कि आतंकवाद, किसी भी रूप या अभिव्यक्ति में, दुनिया में कहीं भी अस्वीकार्य है.

First published on: Oct 09, 2025 11:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.