---विज्ञापन---

दुनिया

PM मोदी को लेकर फिर बड़ा दावा, व्हाइट हाउस ने कहा- अमेरिका के अनुरोध पर घटाई रूसी तेल की खरीद

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा दोहराते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के अनुरोध पर भारत ने रूस से तेल की खरीद कम कर दी है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान जारी किया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर भारत समेत कई देशों ने रूस से तेल की खरीद में कटौती की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 24, 2025 08:50
Donald Trump | PM Modi | Russia Oil Trade
अमेरिका ने भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर बड़ा दावा किया है.

Donald Trump Repeats Claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किया गया दावा फिर दोहराया है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिका के आग्रह पर भारत ने रूस से तेल व्यापार में कटौती की है. भारत समेत कई देशों ने रूस से तेल की खरीद घटाई है. चीन भी रूस से तेल की खरीद कम कर रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर ही ऐसा किया गया है.

यह भी पढ़ें: Kim Jong और पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तेवर, कहा- दबाब में झुकेंगे नहीं और सैन्य साझेदारी रुकेगी नहीं

---विज्ञापन---

भारत ने अमेरिका का दाव किया खारिज

वहीं भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच रूसी तेल व्यापार को लेकर हुई बातचीत से इनकार किया गया है. भारत की ओर से कहा गया है कि भारत अपने तेल उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देता है. देश की ऊर्जा नीति को कायम रखने, तेल की स्थिर कीमतों और तेल की पूर्ण सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर प्रतिबंध लगाकर आर्थिक दबाव डाल रहे हैं, जबकि यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए रूस पर दबाव की उनकी नीति फेल साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों पर लगाया बैन, मंत्रालय ने बताई यह वजह

---विज्ञापन---

शांति के लिए रूस के रूख से ट्रंप निराश

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता आगे नहीं बढ़ने से अमेरिका निराश है रूस के राष्ट्रपति पुतिन के द्वारा शांति वार्ता के लिए रुचि नहीं दिखाने से राष्ट्रपति ट्रंप निराश हैं इसलिए अमेरिका द्वारा रूसी की तेल कंपनियों पर लगाए गए नए प्रतिबंध उचित हैं और जरूरी भी थे. राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा से कहते रहे हैं कि जब उन्हें उचित और आवश्यक लगेगा, तब वे रूस पर प्रतिबंध लगाएंगे. यूक्रेन के साथ शांति स्थापना की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पुतिन और ट्रंप के बीच मुद्दे पर संभावित बैठक होना भी असंभव है.

First published on: Oct 24, 2025 08:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.