Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति दो साल के बैन के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वापसी की है। फेसबुक पर वापसी के बाद अपने पहले पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- आई एम बैक। डोनाल्ड ट्रंप के यूट्यूब पर से बैन को भी हटा दिया गया है। उनका यूट्यूब अकाउंट रीस्टोर कर दिया गया है।
बैन खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक पर अपना 12 सेकंड के एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि मैं वापस आ गया हूं। कहा जा रहा है कि 12 सेंकड का ये वीडियो उस वक्त का है जब 2016 के चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ने अपना भाषण दिया था। कहा ये भी जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए डोनाल्ड ट्रंप 2024 के चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है।
और पढ़िए – रूस-यूक्रेन वॉर में चाइना की एंट्री! 20 KG विस्फोटक ले जा रहे ‘अलीबाबा’ ड्रोन को यूक्रेन ने मार गिराया
YouTube restored former US President Donald Trump's account, becoming the latest and last social networking platform to do so.
Donald Trump's account was suspended after January 6, 2021 attack on the US capitol. pic.twitter.com/L3eCPZulE9
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 17, 2023
फरवरी में फेसबुक और इंस्टा अकाउंट को मेटा ने किया था रीस्टोर
बता दें कि फरवरी में मेटा ने ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को रीस्टोर किया था। एनबीसी न्यूज ने बताया कि मेटा में नीति संचार निदेशक एंडी स्टोन ने इसकी पुष्टि की है। फेसबुक के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने जनवरी में कहा था कि निलंबन हटा लिया जाएगा। बता दें कि 6 जनवरी, 2021 कैपिटल दंगा के बाद मेटा की ओर से ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया था।
और पढ़िए – US Ambassador in India: पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, अमेरिकी सीनेट ने दी मंजूरी
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में अनिश्चितकालीन प्रतिबंध की घोषणा की गई थी। बाद में ट्रंप के अकाउंट पर लगे प्रतिबंध को औपचारिक रूप से दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था। इस बीच शुक्रवार को यूट्यूब ने भी ट्रंप का अकाउंट रीस्टोर कर दिया।
YouTube के अंदरूनी सूत्रों ने ट्विटर पर कहा कि आज से डोनाल्ड जे. ट्रम्प चैनल अब प्रतिबंधित नहीं है और नई सामग्री अपलोड किया जा सकता है। YouTube ने ये भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का चैनल YouTube पर किसी भी अन्य चैनल की तरह ही हमारी नीतियों के अधीन बना रहेगा।”