Diplomatic Row With India Justin Trudeau Says India Emerging Power: भारत के साथ खालिस्तानी मुद्दे पर जारी विवाद के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आया है। ट्रूडो ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा कानून के शासन के साथ खड़ा है। बता दें कि भारत-कनाडा राजनयिक विवाद ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। भारत ने कनाडा को खालिस्तानी आतंकियों के सुरक्षित शरणस्थली बताया है। इतना ही नहीं भारत ने सभी कनाडाई लोगों के लिए फिलहाल वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी है।
राजनयिक संकट तब शुरू हुआ जब कनाडाई पीएम ने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका थी। इसके बाद भारत ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए कई राजनयिकों से तुरंत देश छोड़ने के लिए कह दिया। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार यानी 21 सितंबर को कहा कि कनाडाई पीएम सार्वजनिक रूप से भारत के खिलाफ आरोप लगाते हैं लेकिन कनाडाई पक्ष ने कभी अपने आरोपाें के संबंध में भारत के साथ कोई सबूत साझा नहीं किए हैं।
#WATCH | " There is no question, India is a country of growing importance and a country that we need to continue to work with not just in a region but around the world and we are not looking to provoke or cause problems but we are unequivocal about the importance of the rule of… pic.twitter.com/T2ypEHALXQ
— ANI (@ANI) September 21, 2023
---विज्ञापन---
भारत एक उभरती हुई ताकत
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि सभी कनाडाई सुरक्षित रहें और हम संकट के समय में उनके साथ खड़े रहें। हम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था का पालन कर रहे हैं। यह सब कुछ हम पालन कर रहे हैं और सहयोगियों को भी पालन करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए अपनी घरेलू धरती पर किसी नागरिक की हत्या में शामिल होना कितना व्यवहारिक है।
#WATCH | On sharing evidence, Canadian PM Justin Trudeau says, "Canada has a rigorous and independent justice system, that we trust, to follow through the processes, we will ensure that those processes are strictly, abided by and respected. In terms of safety in Canada and the… pic.twitter.com/rUu1GGimx7
— ANI (@ANI) September 21, 2023
ट्रूडो ने कहा कि भारत एक बढ़ते हुए महत्व वाला देश है। हमें भारत के साथ ने केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना है। हम भारत को उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
निज्जर मामले में मिलकर काम करेंगे
ट्रूडो ने कहा कि हम निज्जर मामले में भारत सरकार से मामले की सच्चाई को उजागर करने और न्याय प्रकिया स्थापित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान किया है। ट्रूडो ने आगे कहा कि पीएम मोदी के साथ निज्जर मामले में मेरी सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई। बातचीत के दौरान मैंने अपनी चिंताओं को स्पष्ट शब्दों में साझा किया।
#WATCH | Canadian PM Justin Trudeau says, "…I had a direct and frank conversation, with the Prime Minister (Modi), in which I shared my concerns in no uncertain terms…We call upon the government of India to take seriously this matter and to work with us to shed full… pic.twitter.com/VRxnb0fDvj
— ANI (@ANI) September 21, 2023
कनाडा की ओर से जैसे को तैसे वाले कदम उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता के साथ लेने और न्याय व्यवस्था की स्थापना के लिए हमारे साथ मिलकर काम करने का आह्वान करते हैं।