Plane Crash In Toronto: कनाडा के टोरंटो में भयानक प्लेन क्रैश हुआ जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। ये हादसा इतना भयानक था कि तुरंत ही उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं। विमान में 80 लोग सवार थे जिसमें पैसेंजर और क्रू-मेंबर शामिल हैं। विमान दुर्घटना की दिल दहला देने वाली वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना भयंकर था, और सभी यात्रियों का जिंदा बचना भी किसी चमत्कार से कम नहीं है।
उल्टा होकर गिरा विमान
विमान में सफर कर रहे यात्री पीट कोकोव ने बताया, बॉम्बार्डियर सीआर 900 नामक यह विमान मिनियापोलिस से टोरंटो के लिए उड़ा था। सोमवार को दोपहर 3 बजे से कुछ पहले यह पलट गया और उल्टा होकर जमीन पर आ गिरा। इसमें बैठे सभी यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए। शॉकिंग तो ये था कि विमान जैसे ही जमीन पर गिरा तो बर्फीले रनवे पर फिसल गया जिसके बाद उसमें आग लग गई।
Toronto Pearson is aware of an incident upon landing involving a Delta Airlines plane arriving from Minneapolis. Emergency teams are responding. All passengers and crew are accounted for.
— Toronto Pearson (@TorontoPearson) February 17, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:Plane Crash In Toronto: लैंडिंग करते हुए कैसे फिसला विमान? भयानक हादसे में बाल-बाल बचे 80 यात्री
यात्री कोकोव ने बताई आपबीती
कोकोव ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वो बर्फ वाले रनवे पर फिसल गया। उस समय विमान में 80 लोग सवार थे, जो किसी तरह मलबे से बाहर निकले। जिंदा बचे कोकोव ने इस भयानक हादसे से वीडियो भी बनाए और साथ में कैप्शन में लिखा- ‘आज जिंदा रहना बहुत अच्छा लग रहा है।’
Passenger aboard the Delta Airlines flight to Toronto Pearson International Airport claims that most, if not all, passengers are okay after their plane crashed and flipped upside down. pic.twitter.com/fsLKeMJyoP
— johnny maga (@_johnnymaga) February 17, 2025
महिला पायलट की मदद से बाहर निकले पीट कोकव
पीट कोकोव ने बताया कि वो एक महिला विमान चालक की मदद से उस उल्टे गिरे विमान से बाहर निकले। वो महिला यात्रियों से कह रही थी कि बाहल निकलो वीडियो मत बनाओ और अपना फोन दूर रखो। हालांकि कोकोव ने सदमे में होते हुए भी अपने कैमरे से उल्टे पड़े विमान की वीडियो बना ली। बाहर निकलने के बाद कोकोव को यकीन नहीं हुआ कि वो इसी विमान में थे।
NEW: New footage shows passengers walking on the ceiling to escape the Delta jet that crashed in Toronto, Canada.
“Don’t take a video. Put that phone away,” a flight attendant could be heard saying.
Here is what we know so far:
– 15 people including a child were injured, at… pic.twitter.com/7FHt16WP2Q
— Collin Rugg (@CollinRugg) February 17, 2025
एक महिला विमान में उल्टी लटकी
विमान जैसे ही पलटा तो सारे पैसेंजर दहशत में आ गए। एक व्यक्ति ने इस विमान हादसे की वीडियो बनाई जिसमें उसके कैमरे में एक महिला की वीडियो कैद हो गई जो इस हादसे के बाद विमान में सीट बैल्ट से बंधी थी। वो इस वजह से उल्टी लटक गई और अपने आपको निकाल नहीं पा रही थी। ऐसे में अन्य लोगों ने उसकी मदद की।
यह भी पढ़ें: Plane Crash in Toronto: भयानक विमान हादसे का खौफनाक वीडियो, सेंट पॉल से टोरंटो आ रही थी फ्लाइट