Dead Declared Patient Found Alive: अगर किसी अपने की मौत हो जाती है तो पूरा परिवार दुख के गम में डूब जाता है, लेकिन मौत के बाद कोई फिर से जिंदा हो जाए, यह आपने सिर्फ फिल्मों या कहानियों में देखा पढ़ा होगा, लेकिन इंग्लैंड के दक्षिणी काउंटी डरहम में यह असल में देखने को मिला। यह अजीबोगरीब वाकया तब हुआ, जब एंबुलेंस में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन जब एंबुलेंस लाश लेकर अस्पताल पहुंची तो व्यक्ति फिर से जिंदा हो गया। चमत्कार देखकर लोगों और डॉक्टरों की आंखें खुली रह गईं।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जीते 26 केस, शक होने पर खंगाला रिकॉर्ड तो निकला फर्जी है वकील
डॉक्टरों ने चैकअप किया तो बिल्कुल ठीक मिला
मामले की जांच शुरू हो गई है। पैरामेडिकल कोर्स करने वालों का पैरामेडिक्स कहा जाता है। पैरामेडिक्स यानी एंबुलेंस कर्मियों की ओर से एक मरीज को कथित तौर पर मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उनके द्वारा कथित तौर पर मृतक को काउंटी डरहम के डार्लिंगटन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटों के बाद मृतक फिर से जिंदा हो गया, जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में डॉक्टरों ने उसका चैकअप किया, लेकिन वह बिल्कुल ठीक था।
यह भी पढ़ें: बिना सुहागरात के ही खत्म हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता; एक रात में टूटी 277 शादियों की चौंकाने वाली सच्चाई
अस्पताल ने परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया
इस मामले के बारे में बात करते हुए नॉर्दर्न इको ने बताया कि पहले इस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में वह अस्पताल में जाग उठा। मरीज की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट एम्बुलेंस सर्विस (NEAS) ने मरीज के परिवार से माफी मांगी है और कहा है कि मामले की जांच पड़ताल जारी है। पैरामेडिसिन के निदेशक एंड्रयू हॉज ने कहा कि इस घटना के बारे में पता चलते ही हमने मरीज के परिवार से संपर्क साधा। उनके परिवार को जो परेशानी हुई है, उसके लिए हमने खेद व्यक्त किया है।