---विज्ञापन---

हाईकोर्ट में जीते 26 केस, शक होने पर खंगाला रिकॉर्ड तो निकला फर्जी है वकील

Fake Lawyer Won 26 Cases in Kenya High Court: एक वकील ने हाईकोर्ट में 26 केस जीते, लेकिन एक शिकायत के बाद पता चला है कि वो फर्जी वकील था।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 16, 2023 11:20
Share :
Fake Lawyer Won 26 Cases in Kenya High Court, Fake Lawyer, Kenya News, World News, Viral News

Fake Lawyer Won 26 Cases in Kenya High Court: एक शख्स ने हाईकोर्ट में खुद को वकील के तौर पर पेश किया। मुकदमे भी लड़े। इतना ही नहीं इन मुकदमों में से उसने 26 केस जीते भी, लेकिन अब इस वकील का ऐसा सच सामने आया है, जिसने पूरे देश के होश उड़ा दिए। सामने आया है कि ये शख्स फर्जी वकील है, जिसने हाईकोर्ट में जजों को अपनी दलीलों से कभी खुश किया था। पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शख्स का नाम ब्रायन मवेंडा है, जो केन्या के एक हाईकोर्ट में वकालत का काम करता था। केन्या पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार किया है।  ब्रायन मवेंडा काफी समय तक खुद को एक योग्य वकील के रूप में खुद को कोर्ट के सामने पेश करता था। किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ। हालांकि केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी शाखा की रैपिड एक्शन टीम ने कई सार्वजनिक शिकायतें मिलने के बाद कहा है कि उन्हें झूठे बहाने से गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने हिरासत में लिया

केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी शाखा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि शाखा समाज के सभी सदस्यों और जनता को सूचित करना चाहती है कि सोसायटी रिकॉर्ड से पता चलता है, ब्रायन मवेंडा एनजेएजीआई केन्या के हाईकोर्ट के वकील नहीं हैं। आगे की जांच के लिए अधिकारियों ने उसे हिरासत में रखा है।

यह भी पढ़ेंः हमास पर भारी पड़ी इजराइल की जवाबी कार्रवाई; अस्पताल-कब्रिस्तान में जगह नहीं, आइसक्रीम फ्रीजर ट्रकों में रखे जा रहे शव

---विज्ञापन---

असली वकील ने की शिकायत

घाना की एक रिपोर्ट के अनुसार केन्या की लॉ सोसाइटी ने कहा कि ब्रायन मवेंडा ने उनके पोर्टल को आपराधिक तरीके से एक्सेस किया। उनके नाम के अनुरूप एक खाते की पहचान की गई। उनकी डीटेल्स के साथ छेड़छाड़ की और केन्या के कानूनी पेशे में घुसपैठ करने के लिए अपनी खुद की तस्वीर अपलोड की। उन्होंने आगे कहा कि एक आपातकालीन बैठक के बाद, उन्होंने विश्लेषण किया कि ब्रायन मवेंडा ने एक वकील की पहचान चुराई, जिसका नाम उसके नाम से मिलता-जुलता है। जब वैध वकील को इसकी जानकारी हुई तो वह लॉग इन नहीं कर पाए और सीधे सचिवालय पहुंच गए।

जांच में पाया गया फर्जी

बताया गया है कि 28 सितंबर को आईटी विभाग को अपनी परेशानी के बारे में शिकायत की। इसके बाद आगे की जांच शुरू की गई। अगस्त 2022 के 5वें दिन, ब्रायन मवेंडा एनटविगा (असली वकील) को बार में भर्ती कराया गया और उनका सही ईमेल एड्रेस लिया गया। एडवोकेट्स पोर्टल में उनके लिए एक अकाउंट खोला गया। इसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ब्रायन मवेंडा ने असली वकील ब्रायन मवेंडा एनटविगा की पहचान चुराई थी।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 16, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें